कुछ कलाकृतियां होती हैं और कुछ व्यंग चित्र, दोनों ही लोगों का मन मोह लेते हैं. फिर उसके बाद आती है Mooning Mona Lisa एक ऐसी मूर्ती जो व्यंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है. अब आप सोच रहे हैं होंगे कि ये Mooning Mona Lisa क्या है?
ये एक कांसे की मूर्ति है जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसे Bristol(इंग्लैंड) की एक प्रदर्शनी में लगाया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: लोगों को जागरूक करने के लिए ये स्ट्रीट आर्टिस्ट सड़क पर खड़े कर रहा है लोमड़ी और छिपकली
असल में ये Mona Lisa की फ़ेमस पेंटिंग पर कटाक्ष/व्यंग करती एक मूर्ती है. ओरिजनल पेंटिंग को जहां Leonardo da Vinci ने बनाया था वहीं मूनिंग मोनालिज़ा को स्ट्रीट आर्टिस्ट Nick Walker ने बनाया है. Mooning Mona Lisa पहले एक पेंटिंग थी. उन्होंने एक कलाकार Banksy के चुनौती देने के बाद इसे मूर्ती तब्दील किया.
ये भी पढ़ें: अंधेरे में रौशनी को ढूंढती ये 19 तस्वीरें, आर्टिस्ट की कलाकारी का अद्भुत नमूना हैं
ये मोनालिसा की आदमकद मूर्ती है जिसमें वो अपने Hips दिखाती नज़र आ रही है. Nick ने बताया कि मोनालिसा की पेंटिंग के साथ इससे अधिक कुछ नहीं किया जा सकता था. इस मूर्ती में मोनालिसा सामने वाले को चिढ़ाने के लिए Mooning करती दिख रही हैं. इस मूर्ती को बनाने के लिए Nick को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी.
260 किलोग्राम की इस मूर्ती को बनाने के लिए पहले एक मॉडल के लिए मोनालिसा की ड्रेस बनवाई गई और फिर सैंकड़ों तस्वीरें क्लिक की गई. फिर मूर्ती पर काम किया गया. Mooning Mona Lisa का ये 360 डिग्री मॉडल Vanguard: Bristol Street Art Exhibition का हिस्सा है. ये ब्रिस्टल में 31 अक्टूबर तक प्रदर्शनी में लगी रहेगी.
Nick Walker की गिनती ब्रिटेन के बेस्ट स्ट्रीट आर्टिस्ट में होती है. वो 1980 में अपनी कलाकृतियों की वजह से फ़ेमस हो गए थे.
Mona Lisa के इस नए अवतार के बारे में आपके क्या विचार हैं, कमेंट बॉक्स में शेयर करना.