कलयुग के इस दौर में किसी से इंसानियत की उम्मीद नहीं रखनी चाहिये. पर असल ज़िंदगी के कुछ किस्से आज भी इंसानियत को ज़िंदा रखे हुए हैं. ताज़ा मामला मंगलुरु का है, जहां एक महिला ने कुत्ते की जान बचाने के लिये अपनी जान की बाज़ी लगा दी.

महिला की हिम्मत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर भी किया जा रहा. वीडियो में महिला एक कुत्ते को बचाने के लिये कुएं में कूद गई. इस जाबांज़ महिला का नाम रजनी शेट्टी बताया जा रहा है. रजनी ने कुत्ते की जान बचाने के लिये अपनी जान जोख़िम में डाली, उसके लिये उसे नायिका के तौर पर सम्मानित भी किया गया है.
Bless the lady who saved the Dog 🙏 pic.twitter.com/UfguvHBnAG
— Mauna (@ugtunga) January 31, 2020
40 वर्षीय रजनी की बहादुरी और निडरता के लिये चारों ओर उनकी ख़ूब प्रशंसा भी हो रही है. इस वीडियो को अब तक 1,900 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती अभी बढ़ती ही जा रही है.

रजनी की हिम्मत के लिये सलाम!
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.