सुबह-सुबह जिस प्रकार नहा-धोकर ईश्वर को याद करते हैं उसी प्रकार हम फ़ेसबुक और ट्विटर को स्क्रॉल करते हैं. इसी से हमारा दिन शुरू होता है. हां तो फ़ेसबुक पर अंगूठा फेरने के बाद ट्विटर पर पहुंचे. कुछ पल स्क्रॉल करने के बाद ट्रेंड्स पर नज़र फेरी. टॉप पर चला रहा था, #BanNetflixIndia.
कुछ लोगों को नेटफ़्लिक्स के कई शोज़ से दिक्कत हो रही थी. इन दिक्कतों पर ‘वन्स ऐंड फ़ॉर ऑल’ फ़ैसला करने के लिए शिव सेना के रमेश सोलंकी ने पुलिस में शिकायत कर दी. लोगों को और हिम्मत मिली और लोग खुलकर ‘हिंदुत्व पर मंडरा रहे ख़तरे’ को देश से दूर फेंकने की बातें करने लगे.
अब इन लोगों को देखकर मेरा जोश भी हाई हो गया और अब मैं खुलकर उन चीज़ों के बारे में बताऊंगी जिन पर मुझे बैन चाहिए-
1. DIY वीडियोज़-
सुन लो सब लोग. दारू-सुट्टे, ड्रग्स से ज़्यादा एडिक्टिव हैं ये वीडियोज़. चाहे 5 मिनट के हों या 5 गुना 5 मिनट के. मजाल है पूरा देखे बिना स्क्रॉल कर पाओ. ये अलग बात है कि एक भी टिप न तो आज़माते हैं और न ही कोई क्राफ़्ट बना पाते हैं.
2. इंस्टा फ़िल्टर
हिंदू धर्म को मानने वाले कहते हैं कि कई पुण्य के बाद किसी प्राणी को इंसान का जन्म मिलता है. ख़ैर इसका तो पता नहीं पर जीव-जन्तुओं में सबसे टॉप पर अपन लोग आते हैं. जब टॉप पॉज़िशन मिल ही गई है तो बंदर, कुत्ता, भालु, बिल्ली क्यों बनना?
3. टीवी का वो चैनल जिस पर अजीब-ओ-ग़रीब चीज़ें बिकती हैं
अजीब-ओ-ग़रीब माने पतला करने का बेल्ट, नज़र से बचाने के लिए माला वगैरह वगैरह… आज तक एक बंदा नहीं मिला जिन्हें इनसे फ़ायदा हो. टीवी ऑन करते ही सबसे पहले हाई वॉल्यूम में चीखते हुए यही लोग मिलते हैं.
4. Sale-
सेल तो महीने में 1-2 बार होनी चाहिए. ये शॉपिंग ऐप्स वाले इतने चालू होते हैं कि हर दिन फ़लाना सेल-ढिमकाना सेल निकालते रहते हैं. मंथ एंड आने से पहले ही ग़रीबी आ जाती है.
5. Bullet-
सिंपल है. न हमारी ख़रीदने की औकात है और न हमें चलाने आती है!
6. मोदी जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
साहब तो वैसे भी प्रेस कॉफ़्रेंस नहीं करते तो बैन कर देते हैं न. कम से कम ये ख़ुशी तो रहेगी कि हमने कुछ बैन करवा दिया!
7. लड़कों का आधा गंजा और आधी चोटी वाला हेयरस्टाइल-
भाई या तो पूरा गंजा हो जाओ या फिर पूरी चोटी कर लो. ये हेयरस्टाइल देखकर अंदर से अजीब सी फीलिंग आती है, सच्ची!
8. गोवा, लेह-लद्दाख जाना बैन-
न जा पाएंगे, न प्लैन करेंगे और न प्लैन कैंसल होगा. सीधी बात, नो बकवास!
9.पिज़्ज़ा, बर्गर, बिरयानी-
न होंगे ये हाई कैलॉरी फ़ूड और न होगी फ़ूडीज़ को खाने का मन करेगा और न ही एकस्ट्रा चर्बी जमा होगी.
10. हाई हील्स-
हाई हील्स पहनकर शायद ही किसी महिला को आराम मिलता हो! तो समस्या को जड़ से ही ख़त्म कर देते हैं न? न होंगे हील्स और न होगा एड़ियों और पैर का शोषण.
ये मेरी मन की बातें थीं. कॉमेंट बॉक्स में अपनी ”मन की बात’ छाप दो.