‘दरवाज़े दाईं तरफ़ खुलेंगे. कृपया सावधानी से उतरें’
ऐसी, मस्त साफ़-सफ़ाई और इस तरह के अनाउसमेंट्स से लैस है दिल्ली मेट्रो. DMRC (Delhi Metro Rail Corporation)
1. ये कुछ आदमियों को Deodrant का मतलब क्यों समझ नहीं आता?
2. कुछ लड़कियां इतनी Confidently, मेट्रो में मेक-अप कैसे कर लेती हैं?

3. कुछ लोगों को अब तक ये पता क्यों नहीं चला कि हेडफ़ोन का आविष्कार हो चुका है.

4. कुछ लोगों को दूसरों के मोबाईल में झांककर, चैट पढ़ने की बुरी बीमारी क्यों है?

5. बाबु, शोना से प्यार से बात करने वाले, अजनबियों से रूड क्यों हो जाते हैं?

6. मेट्रो में पकड़ने के लिए हैंडल, बार बहुत कुछ है फिर भी कुछ लोगों को कंधा क्यों पकड़ना होता है?

7. ये कुछ पुरुषों को लेडिज़ बोगी होने से इतनी खुन्नस क्यों है?

8. ये कुछ लड़कियां मुंह बना-बनाकर पुरुषों को सीट से क्यों उठा देती हैं?

9. पुरुष तो आदत से मजबूर हैं, पर ये कुछ महिलाएं चेहरे से 6-7 इंच नीचे क्यों देखती हैं?

10. ये कुछ लोगों को लाइन का मतलब समझ क्यों नहीं आता?

11. ये कुछ आंटियां उम्र का हवाला देती हैं पर तेज़ी से आगे कैसे निकल जाती हैं?

12. ये कुछ लड़कियां हिन्दी सुनकर Excuse Me क्यों कहती हैं?

13. मेट्रो में हल्का सा टच होने पर कुछ महिलाएं आंखों से खून कर देने टाइप शक़्ल क्यों बनाती हैं?

14. ये लोगों को बाईं तरफ़ चले का मतलब क्यों समझ नहीं आता?

15. मेट्रो में सीट मिलने पर कुछ लोग मेट्रो में सोने का नाटक क्यों करते हैं?

अपनी दिमाग़ की बातें कमेंट बॉक्स में चेप दो.