बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को लेकर लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया. लोग बॉलिवुड में फैले नेपोटिज़्म को लेकर सवाल खड़े करने लगे. लोगों के सवाल और रिएक्शन कितने जायज़ हैं, ये अलग डिबेट का मुद्दा हो सकता है, लेकिन बॉलिवुड के भीतर से आए एक जवाब ने लोगों को बड़ा हैरान कर दिया है.
दरअसल, एक्ट्रेस सोनम कपूर ने फ़ादर्स डे के मौके पर एक ट्वीट किया. ये ट्वीट उन लोगों को जवाब था, जो स्टार किड्स पर एक तरह से सवाल उठा रहे हैं.
‘आज फादर डे पर मैं आपसे कहना चाहती हूं कि मैं अपने पिता की बेटी हूं और मैं आज उन्हीं की वजह से इस मुक़ाम पर हूं, मुझे विषेशाधिकार मिले हैं. ये कोई अपमान नहीं है. मुझे ये सब देने के लिए मेरे पिता ने कड़ी मेहनत की है. ये मेरा कर्म है कि मैं कहां पैदा हुई और किसके परिवार में पैदा हुई. मुझे मेरे पिता की बेटी होने पर गर्व है.’
Today on Father’s Day id like to say one more thing, yes I’m my fathers daughter and yes I am here because of him and yes I’m privileged. That’s not an insult, my father has worked very hard to give me all of this. And it is my karma where I’m born and to whom I’m born. I’m proud
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 21, 2020
सोनम कपूर का ये जवाब बेहद डरावना है. ख़ासतौर से भारत के संदर्भ में देखें तो ये रोंगड़े कर देने वाला है. इस कर्म आधारित सोच ने ही भारत की एक बड़ी आबादी को सदियों तक हाशिए की ज़िंदगी जीने पर मजबूर किया है और ये सिलसिला अभी भी जारी है. सोनम कपूर ने जिस कर्म की बात की है, उसी सिद्धांत पर भारत की वर्ण व्यवस्था भी आधारित है. इसमें ये माना जाता है इंसान किस जाति और वर्ण में पैदा हुआ है, ये उसके पिछले जन्म के कर्म पर निर्भर करता है. भारत में छोटी जाति के कहलाने वाले लोग इसी सोच की वजह से उत्पीड़न का शिकार होते गए हैं.
सोनम कपूर का कहना है कि ये उनके कर्म है कि वो किस परिवार में पैदा हुईं. इस हिसाब से जो लोग बड़े परिवारों या फ़िल्मी इंडस्ट्री में पैदा नहीं हुए, उनके पिछले जन्म के कर्म ख़राब रहे होंगे. ऐसे में क्या उन लोगों के इस जन्म में सज़ा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए?
सबसे पहली बात तो सोनम कपूर की ये समझ लेनी चाहिए कि वो किस परिवार में जन्मी हैं, ये उनका कर्म नहीं बल्क़ि क़िस्मत है. उन्होंने ऐसा करके कोई तीर नहीं मारा है. दूसरी बात सिर्फ़ आपके पिता ने कड़ी मेहनत नहीं की है बल्क़ि हर मां-बाप अपने बच्चों को पालने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने भी की थी, तब ही बिना किसी गॉडफ़ादर के उनकी गिनती बॉलिवुड के बेस्ट एक्टर्स में होती थी.
सोनम कपूर का ये ट्वीट एक तरह से समाज में फैली ऊंच-नीच और उत्पीड़न को सही ठहरा रहा है. वो अनजाने में ही लेकिन जाति प्रथा जैसी बुराई और वर्ग आधारित भेदभाव को बढ़ावा दे रही हैं. सोनम कपूर को ये बात समझनी चाहिए कि वो बहुत से लोगों की रोल मॉडल हैं, ऐसे में उनके बेतुके कुतर्क बेहद ख़तरनाक दिशा में लोगों को ले जा सकते हैं.
बता दें, सोनम के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई है. ट्विटर पर #SonamKapoor ट्रेंड हो रहा है.
Its such a revolting, arrogant and elitist tweet. Sonam is justifying systemic structures of oppression and inequality within society & attributing it all to ‘karma’. Essentially Sonam’s though pattern is that poor deserve to be poor & that the rich are deserving.
— Aniya Aziz (@aniaaziz1) June 21, 2020
Why did this go from sweet to demeaning so fast? Happy for you that you were born with that privilege, but what is “my karma”? So others had “bad karma” to have been born without money & privilege? Wtf
— Hiba Bég (@HibaBeg) June 21, 2020
Privilege isn't a bad thing but have u ever used ur privilege to uplift struggling artists? And we are talking about something worse! Nepotism and privileged elite-club crushing the dreams of little town, hardworking actors w/o background by denying them projects & snatching it
— Lakshmi Narayan (@tamilan_ts) June 21, 2020
Oh so you mean those who are not “PEIVILEGED” and are poverty stricken are actually karma stricken, and their fathers haven’t worked hard.
— Manmeet (@manmeetkdhatt) June 21, 2020
You might not know that every father works equally hard for their children in the best of their ability.
This tweet coming from you in these times proves once again that you’re really really dumb. Privilege isn’t anything to be proud of.
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 21, 2020
I am glad today that Sonam Kapoor accepted that she is an actor because of her father, she is proud to be privileged. Hats off to her for publicly acknowledging that she has got no talent & she exists in the industry because of her father influence. Respect sonam for this. 👍
— ABHISHEK SINGH (@abhishekanand_g) June 21, 2020
Noone is asking you to not be proud. Noone is blaming you for your priveledge but have a little sensitivity. Know that if your father has worked hard, so has an 'outsiders' father! Be proud of your priveledge but be compassionate to those who probably don't have it.@sonamakapoor
— shubha ojha (@shubha_ojha) June 22, 2020
Exactly that means we have not done something good that's why we are not born in celebrity's house I mean seriously her points are getting pointless we're much more happier atleast we don't need to give clarification that we're previliged 😂
— Zarana (@_zaranaa) June 22, 2020