ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहां किसी भी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है. फिर लोग उसके पक्ष और विपक्ष में बातें करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ दिनों पहले हुआ था. यहां बहस छिड़ी की स्टील की प्लेट/थाली में खाना कुछ लोगों को में खाना पसंद नहीं होता. इस पर लोग जमकर कमेंट करने लगे और देखते ही देखते इस पर बहस होने लगी कि कौन-सी प्लेट बेहतर है?
ये रहा वो ट्वीट जिस पर बहस शुरू हुई.
TIL that it bothers some people that I use steel plates for food?!?! Someone please help me understand this better.
— sic(k) mundam (@ObiWanManobi) July 14, 2020
अब लोगों का क्या कहना है वो भी देख लीजिए:
I want prettier plates for myself because I love artsy plates. But most of my food photos are on steel plates only, why should it bother “someone else” lmao.
— cake mundus (@fussyphus) July 14, 2020
wat. literally all my life i have used steel plates. the other plates see the light of day on ‘special occasions’ only
— Neeraj (@twatterbaba) July 14, 2020
TIL that it bothers some people that I use steel plates for food?!?! Someone please help me understand this better.
— sic(k) mundam (@ObiWanManobi) July 14, 2020
Most people use ever silver/stainless steel for daily use,but, when they are post the same food online, colour plates come out. #ellamEyeWaas pic.twitter.com/UY40XcXLUa
— Jai Ganesh J (@JaiGanezJ) July 14, 2020
Steel plates forever 🙅🏻🙅🏻♂️🙅🏻♀️#ManOfSteel pic.twitter.com/tdHj7XY1oc
— Harshad Tambe (@HarshadTambe) July 17, 2020
North Indians. So many of my friends up north don’t get it. I don’t care. They are too posh and eat in ceramic plates… I hope their kids break it🤣
— Shruthi (@shruthipady) July 14, 2020
Um. It’s their problem 🙃
— Chihiro ☄️ (@AmazonianPixel) July 14, 2020
Steel platers unite ✊🏾
Using steel plates is environment friendly so I don’t think anything is better than that
— mistletoe (@MeenakshiSeeni) July 14, 2020
It dont break if you drop it 🤷. Case closed.
— cypress ice (@knbsntbttns) July 14, 2020
hain? how does it matter lol they’re plates
— cakehead (@floydimus) July 14, 2020
इस वायरल ट्वीट पर भले ही कुछ लोग प्लास्टिक या फिर क्रॉकरी की प्लेट में खाना पसंद करने की बात कह रहे हों, लेकिन असली मज़ा तो स्टील की प्लेट यानी थाली में ही खाने में आता है.

मुझे ये समझ नहीं आता कि कुछ लोगों को थाली से ऐतराज़ क्यों हैं. अरे भाई, जो फ़ील थाली में खाना खाने में आता है वो इन विदेशी या चीनी मिट्टी की थालियों में कहां. ख़ासकर वो चौखाने वाली स्टील की थालियां जिनमें अकसर मेहमान के आने पर खाना परोसा जाता है.

स्टील की थाली को देख मुझे बचपन की भी याद आ जाती है, जब खाना बनने पर देरी होने पर हम सभी भाई-बहन चम्मच से थाली को बजा कर मां को जल्दी खाना बनाने को कहते थे.

थाली में खाने से दूसरी थालियों की तरह शरीर को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता. जैसे प्लास्टिक की प्लेट में खाने से कई बार खाने के साथ प्लास्टिक के कण भी शरीर में जाने की संभावना रहती है. ये कई सालों तक चलती हैं और पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाती.

इनके रख-रखाव में भी कोई दिक्कत नहीं होती. धोते समय इनके टूटने का डर भी नहीं होता. ये अन्य प्लेट्स की तुलना में सस्ती भी होती हैं. मैंने तो कुछ लोगों से यहां तक सुना है कि थाली में खाने को परोसने से उसका स्वाद भी बढ़ जाता है.
अब जब स्टील की थाली में खाने के इतने फ़ायदे हैं तो क्यों हम दूसरी थालियों का रुख क्यों करें? इस बारे में आपका क्या विचार है कमेंट सेक्शन में हमसे ज़रूर शेयर करें?
Opinion के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.