Ayush Jha From Jharkhand Played An Imp. Role In Chandrayaan 3: वो ऐतिहासिक पल आज ख़त्म होने वाला है, जब चंद्रयान 3 की सॉफ़्ट लैंडिंग होगी. इस मिशन को पूरा करने में बहुत से वैज्ञानिक, चीफ़ ऑफ़िसर और इंजीनियर की मदद और दिन-रात की लगन से ही आज चंद्रयान जैसे मिशन को अंजाम दिया गया है. लेकिन इस मिशन में झारखंड के आयुष झा ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है. जिससे उनके गांव के लोग और परिवार बहुत गर्व महसूस कर रहा है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके योगदान के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: इसरो ने Announce की चंद्रयान-3 की लैंडिंग डेट, जानिए कब और कहां देख सकते हैं
आइए बताते हैं कौन हैं आयुष झा जिन्होंने चंद्रयान 3 में निभाएगा अहम भूमिका-
आज शाम 6:04 पर चंद्रयान 3 की सॉफ़्ट लैंडिंग होने वाली है. जिसको लेकर पूरा देश बहुत ही ज़्यादा उत्सुक है. इसी बीच इसरो में काम करने वाले वैज्ञानिक आयुष झा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. सॉफ़्ट लैंडिंग में उनका बहुत बड़ा योगदान बताया जा रहा है. आयुष पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर का रहने वाले हैं.
आयुष सिंघभूम (झारखंड) जिले के रहने वाले हैं
आयुष पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर (झारखंड) के रहने वाले हैं. जो अपनी मेहनत और लगन से इतने ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे हैं. चक्रधरपुर चाईबासा सहित उनके पूरे गांव वालों को उनपर बहुत गर्व है. वहीं अगर हम उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने चक्रधरपुर से अपनी सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की थी. सिर्फ़ उनका परिवार ही नहीं उनकी इस उपलब्धि से उनका स्कूल भी बहुत खुश है.
उनके स्कूल के प्रिंसिपल कहते हैं कि आयुष झा ने सिर्फ चंद्रयान मिशन 3 में ही हिस्सा नहीं लिया है, बल्कि चंद्रयान 2 में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. आयुष के प्रिंसिपल ने उनसे अपील भी की है कि वो एक दिन स्कूल जरूर आएं ताकि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके और वो भी मोटीवेट हो पाएं.
किसी भी बच्चे की उपलब्धि से माता-पिता के साथ अध्यापक भी बहुत खुश होते हैं. आयुष के भूगोल अध्यापक ने कहा कि आयुष गणित और विज्ञान में टॉप स्टूडेंट था. सिर्फ़ पढ़ाई ही नहीं बल्कि आयुष खेल-कूद में भी अव्वल थे. उनके टीचर कहते हैं कि उन्हें पता है कि आयुष आने वाले सारे मिशन का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें: ISRO Scientist Salary: चंद्रयान, मंगलयान… बनाने वाले वैज्ञानिकों को ISRO कितनी सैलरी देता है