Bengaluru Auto Rickshaw Driver Viral Video: बेंगलुरु (Bengaluru) में आम जनता रोज़ाना के सफ़र के लिए ऑटोरिक्शा की सवारी पर सबसे ज़्यादा डिपेंड है. कभी-कभी तो बारिश और ट्रैफ़िक के समय ये राइड्स काफ़ी महंगी होती चली जाती हैं. ज़्यादातर लोकल ऑटोरिक्शा ड्राइवर मीटर के हिसाब से नहीं चलते हैं. यहीं नहीं, वो छोटी दूरी के लिए भी हाई-फ़ाई अमाउंट चार्ज करते हैं. मिडिल क्लास लोगों की जेब में तो इतनी भारी इनकम उनकी पॉकेट में छेद करने के समान है.

इन्हीं सब चीज़ों से छुटकारा पाने के लिए हाल ही में कर्नाटक सरकार ने ‘शक्ति’ नाम की एक स्कीम चालू की, जो महिलाओं को फ्री बस राइड की सुविधा प्रदान करती है. इसके चलते अब काफ़ी फ़ीमेल पैसेंजर ट्रैवल करने के लिए लोकल बस ले लेती हैं. जिसकी वजह से कई ऑटोड्राइवर्स की इनकम में गिरावट आई है. (Bengaluru Auto Rickshaw Driver Viral Video)

hindustan times

ये भी पढ़ें: Gadar 2: रोमांटिक गाना ‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्ज़न रिलीज़, देखिए ट्विटर पर क्या लिख रहे हैं लोग

हाल ही में सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो आंखों में आंसू भरकर ये दावा कर रहा था कि उसने पांच घंटे में सिर्फ़ 40 रुपए की कमाई की है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

दरअसल, वायरल हो रहे इस एक मिनट के वीडियो में ऑटोरिक्शा ड्राइवर बता रहा है कि पांच घंटे में उसने सिर्फ़ 40 रुपए कमाए हैं. हालांकि, इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां और कब रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सहानुभूति मिलने के बजाय लोगों से तीखे रिस्पांस मिल रहे हैं. जो बेंगलुरु में रह रहे हैं, वो व्यक्त कर रहे हैं कि इस ऑटोरिक्शा ड्राइवर को सहानुभूति देना मुश्किल है, क्योंकि ऐसा बहुत कम ही होता है जब वो मीटर के हिसाब से चलते हैं और अक्सर पैसेंजर के खिलाफ़ गैंग अप हो जाते हैं.

आइए आपको सोशल मीडिया पर मिले कुछ रिस्पांस के बारे में बताते हैं.

https://twitter.com/niekhilwad/status/1673171515532247040