Delhi Metro Women Performing Kirtan : सीट को लेकर लड़ाई से लेकर डांस वीडियोज़ और अजीबोगरीब हरकतों तक, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) काफ़ी समय से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ की पॉपुलर डेस्टिनेशन बन गई है. आए दिन सोशल मीडिया स्क्रॉल करने पर दिल्ली मेट्रो की एक ना एक वायरल वीडियो दिख ही जाती है.
ये भी पढ़ें: अगर आपने दिल्ली मेट्रो के ये 11 झन्नाटेदार नियम पढ़ लिए तो Saridon की गोली खानी पड़ जायेगी
हाल ही में, इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में महिला कोच में महिलाओं का एक ग्रुप तेज़ आवाज़ में कीर्तन करते हुए नज़र आया. इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
इस वीडियो में 7-8 महिलाएं मेट्रो कोच के एक किनारे पर ज़मीन में घेरा बनाकर बैठी हैं और तालियां बजाते हुए गा रही हैं. इस पूरे सीन को मेट्रो कोच के ही एक पैसेंजर ने रिकॉर्ड कर लिया. जैसा कि आप देख सकते हैं कि ये कीर्तन वायलेट लाइन वाली मेट्रो में हो रहा था, जो जामा मस्जिद पर खड़ी थी.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफ़ी देखा जा रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “अश्लील हरकतों से तो ये अच्छा ही है”. वहीं, दूसरे यूज़र का कहना है कि ‘मुझे नहीं पता कि लोग क्यों इसका सपोर्ट कर रहे हैं. सिर्फ़ इसलिए, क्योंकि ये लोग कीर्तन गा रहे हैं? पब्लिक ट्रांसपोर्ट है ये, इन लोगों की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. हर चीज़ के लिए एक जगह होती है.’
इससे पहले, दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर तीन महिलाएं चोरी करते हुए दिख रही थीं. वीडियो में दोषियों की पूरी तस्वीर सामने आ रही थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कांवड़ियों का डांस वीडियो Viral, भोले बाबा के गानों पर जमकर नाचते दिखे यात्री