Fans Reaction After India Lost World Cup Final : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup Final 2023) के फ़ाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच का रिज़ल्ट सामने आ चुका है. ये बताते हुए हमारा दिल टूट रहा है कि भारत मैच हार चुका है. ट्रैविस हेड (Travis Head) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच की पार्टनरशिप ने हमारे गेंदबाज़ को पूरी तरीक़े से डोमिनेट किया, जोकि पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे थे.

रोहित और सिराज की नम आंखें, स्टेडियम में फैंस के निराश चेहरे देखना दिल तोड़ देने वाला था. व्याकुल होकर, कुछ क्रिकेट फैंस ने अपने विचार शेयर किए हैं, जो संक्षेप में बताते हैं कि हम इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारतीय मूल के 7 क्रिकेटर, जो दूसरे देशों के लिए खेल कर गाड़ रहे क़ामयाबी के झंडे

1- “अच्छाई की ओर देखो, हम इस वर्ल्ड कप में सिर्फ़ एक मैच हारे.”

ईशान

2- “हमने 20 साल झेला, अब दूसरी जनरेशन 20 साल झेलेगी.”

ईरा

Sportstar

3- “इससे उबरने के लिए एक दिन का ऑफ़ चाहिए.”

प्रकृति

4- “विकेट दिला दो या कल ऑफिस बंद करवा दो.”

आनंद

YahooSports

5- “ऑफिस बंद करवा दो, सुबह रोते हुए कर्मचारी अच्छे नहीं लगेंगे.”

ईरा

6- “ये काफ़ी दुःखदाई है. बहुत दुःख देने वाला है. हमारी टीम ने हर मैच में डोमिनेट किया. और अब ये..”

स्वाति

India Today

7- “हम सभी मैच नहीं जीत सकते.”

आनंद

8- “मुझे बस यही लगता है…अब क्या ही कर सकते हैं..अगली बार शायद.”

जतिन

Telegraph India

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रन बनाने वाले दुनिया के वो 8 टॉप क्लास बल्लेबाज़, जो World Cup में एक भी शतक नहीं बना पाए

9- “मैंने मैच देखना बंद कर दिया था..मैं अब नहीं देख सकती..मैं बस नहीं देख सकती.”

राधिका

10. “टोटका करके आए हैं ये लोग कुछ.”

सौम्या

Independent

11. “कुछ समय के लिए क्रिकेट नहीं देखना चाहता.”

शिवम

12. “कोई नहीं, टी20 में दिखाएंगे इनको..”

दक्ष

PTI

फैंस ने ऑनलाइन भी इसको लेकर रिएक्शन दिए हैं. आइए देखते हैं.