Indian Origin Cricketers Playing For Other Country : इंडियन क्रिकेट टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टीमों में से एक कहा जाता है. इंडियंस दुनिया की आबादी का 17.5% हिस्सा हैं, चाहे वो भारत में हो या किसी अन्य देश में. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कई भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों के लिए खेल चुके हैं और अपनी-अपनी टीमों में धूम मचा रहे हैं. इनमें से कुछ का जलवा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी देखने को मिल रहा है.

आइए आपको उन भारतीय मूल के क्रिकेट प्लेयर्स के बारे में बता देते हैं, जो दूसरी टीमों के लिए खेल रहे हैं.

1- अजाज़ पटेल

अजाज़ यूनुस पटेल (Ajaz Patel) ने 2021 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में इतिहास रचा था. भारत के ख़िलाफ़ दूसरी इनिंग में, न्यूज़ीलैंड के अजाज़ पटेल एक इनिंग्स में 10 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने थे. उनका जन्म मुंबई में हुआ था. उनकी फ़ैमिली गुजरात के तन्करिया गांव की है. जब वो 8 साल के थे, तब उन्होंने भारत छोड़ दिया था और उनकी परवरिश न्यूज़ीलैंड में ही हुई है.

ht

ये भी पढ़ें: वो शख़्स जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया था सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर, आचरेकर तो सिर्फ़ कोच थे

2- रचिन रविन्द्र

न्यूज़ीलैंड के रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने हाल ही में वर्ल्ड कप के पहले मैच में शतक ठोंककर इतिहास रच दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 123 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. रचिन रविन्द्र के माता-पिता दोनों भारत से हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनका नाम भी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से मिलकर बना है. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरु से 1990 में न्यूज़ीलैंड चले गए थे.

indian express

3- ईश सोढ़ी

इंदरबीर सिंह सोढ़ी (Ish Sodhi) एक लेग स्पिनर हैं, जो न्यूज़ीलैंड टीम के लिए खेलते हैं. वो 1992 में पंजाब के लुधियाना में जन्मे थे और एक पंजाबी हैं. जब वो 4 साल के थे, तब उनकी फ़ैमिली ऑकलैंड मूव हो गई थी. वो टी-20 में कीवी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.

news18

4- केशव महाराज

हालांकि, महाराज फ़ैमिली साउथ अफ्रीका में क़रीब ढेढ़ शताब्दी से रह रही है, लेकिन उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से थे. भारतीय मूल के केशव महाराज (Keshav Maharaj) साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हैं. इनके पिता अठमनद महाराज पूर्व रणजी खिलाड़ी थे. केशव बाएँ हाथ से स्लो स्पिन गेंदबाज़ी कराते हैं और एक बैट्समैन भी हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2016 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में किया था.

mykhel

5- जसकरण मल्होत्रा

भारत में जन्मे जसकरण (Jaskaran Malhotra) अमेरिका के आईसीसी के बेस्ट मेंस खिलाड़ी के लिए तीन नामांकित क्रिकेटरों में शामिल हुए थे. वो किसी एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे.

espncricinfo

6- हसीब हमीद

हसीब हमीद (Haseeb Hameed) एक यंग टॉप आर्डर बैट्समैन हैं, जो इंग्लैंड के लिए खेलते हैं. वो 1997 में लैंकाशयर में पैदा हुए थे. हमीद के पेरेंट्स गुजरात के भरुच गांव से हैं और बाद में इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे. वो लैंकाशयर काउंटी क्रिकेट टीम में नाम कमाने के बाद इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनाए गए.

skysports

ये भी पढ़ें: एक्टर से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे ये 5 बॉलीवुड स्टार, कोई इंटरनेशनल तो कुछ खेल चुका है रणजी क्रिकेट

7- जतिंदर सिंह

जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) पंजाब के लुधियाना में जन्मे थे. वो ओमान के लिए टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. इंटरनेशनल टी-20 में जतिंदर ने 30 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. 

omancricket