Chandrayaan 3 Viral Video : 14 जुलाई का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक था. दोपहर 2:35 को जब आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Centre) से चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) ने पृथ्वी से चांद के लिए उड़ान भरी, तो सभी देशवासियों का सीना गर्व से फूल उठा. अगर चंद्रयान 3 चांद की सतह पर लॉन्च होने में सफल हो गया, तो यूएस, रुस और चीन के बाद भारत ये उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश होगा.

जहां एक ओर इस लॉन्च की कई वीडियोज़ इंटरनेट पर चक्कर लगा रही हैं, वहीं एक वीडियो (Viral Video) ऐसी भी है जो सोशल मीडिया पर कई लोगों का दिल जीत रही है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Chandrayaan 3 Viral Video)

cnn

ये भी पढ़ें: मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी

वायरल हो रहा ये वीडियो

दरअसल, इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) का एक पैसेंजर इस ऐतिहासिक पल को अपने फ़ोन के कैमरा में कैद करने में क़ामयाब रहा. ये फ्लाइट चेन्नई से बांग्लादेश के ढाका जा रही थी. चंद्रयान-3 को आसमान में देखते ही फ्लाइट के पायलट ने सभी यात्रियों को बताया कि आपकी बांई तरफ इतिहास रचा जा रहा है. जिसके बाद कई यात्रियों ने इस पल का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में हम रॉकेट को बादलों के बीच से निकलते हुए और पीछे सफ़ेद धुआं छोड़ते हुए देख सकते हैं. इसे @aponraj1 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र 

लोगों ने दिए तमाम रिएक्शन

इस पर लोग अपने तमाम रिएक्शन दे रहे हैं. लोग इस आइकॉनिक मोमेंट को कैप्चर करने वाले व्यक्ति की भर-भर के तारीफ़ें कर रहे हैं. आइए इस वीडियो पर आए कुछ ट्विटर रिएक्शन पर नज़र मार लेते हैं.  

कब चांद पर पहुंचेगा चंद्रयान?

चंद्रयान-3 पृथ्वी से चांद की ओर निकल चुका है. इसरो चीफ़ एस सोमनाथ (S Somnath) के मुताबिक अगर सब ठीक रहा तो चंद्रयान अगले महीने 23 अगस्त की शाम 5 बजकर 47 मिनट पर चांद पर क़दम रख देगा. इससे पहले ये चांद के चारों ओर 41 दिन तक चक्कर काटेगा.

economic times