Muslim Man Takes Part In kanwar Yatra: सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) निकालकर महादेव को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. भोलेनाथ के भक्त कंधे पर गंगाजल रखकर नंगे पाव चलकर ज्योतिर्लिंग पहुंचते हैं और जल चढ़ाते हैं. अलग-अलग राज्यों से कांवड़िये तरह-तरह के कांवड़ लेकर आते हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं. ऐसा ही एक कांवड़िया मुजफ्फरनगर (Muzzafarnagar) में देखने को मिला, जो इस वक़्त सुर्खियों में हैं. वजह है कि ये शिव भक्त कोई हिंदू नहीं, बल्कि़ एक मुस्लिम शख़्स है. (Muslim Man Devotee Of Shiv)

कांवड़ यात्रा में शामिल हुआ मुस्लिम शिव भक्त

मुजफ्फरनगर के कांवड़ मेले में शामिल इस मुस्लिम शिव भक्त का नाम राजू है. राजू 58 साल के हैं. वो हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपनी कांवड़ पुरा महादेव मंदिर ले जा रहे हैं. रास्ते में वो बाकी कांवड़ियों की तरह बोल बम, बम बम के जयकारे भी लगा रहे हैं.

राजू पुरबालियान गांव का रहने वाला है और मुस्लिम लोहार है. उनके पिता का नाम रशीद अहमद है. राजू का एक बेटा भी है. राजू ने बताया कि इसके पहले भी वो तीन बार कांवड़ यात्रा कर चुका है. ये चौथी बार है, जब वो कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.

बचपन से हैं भगवान शिव के भक्त (Muslim Man Takes Part In kanwar Yatra)

राजू ने कहा कि वो 13 साल की उम्र से भगवान शिव में आस्था रखते हैं. और पिछले 4 सालों से कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. उनके परिवार भी राजू के कांवड़ यात्रा में शामिल होने या शिव भक्त होने से एतराज़ नहीं है.

बता दें, राजू हर सोमवार को व्रत भी रखते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी भगवान शिव में अटूट आस्था है और मैं बचपन से बस अपने भोले की बात मानता हूं. राजू की आस्था पर ना तो उनके माता-पिता ने सवाल उठाए और ना ही किसी दूसरे ने. अब राजू चौथी बार हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपनी कांवड़ पुरा महादेव मंदिर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बम बम भोले! सावन के महीने में 55 फीट लंबे कांवड़ ने खींचा लोगों का ध्यान, वज़न जानकर चौंक जाओगे