Nastredamas Prediction On Israel Palestine War : 7 अक्टूबर 2023…ये वो दिन था, जब सारी दुनिया अगले दिन के लिए अपने-अपने रोज़मर्रा कामों के लिए सोकर उठ रही थी. लेकिन फ़िलिस्तीन (Palestine) के आतंकी संगठन हमास की इज़रायल (Israel) वासियों के लिए कुछ और ही प्लानिंग थी. इस दिन सुबह के वक़्त हमास ने इज़रायल पर रॉकेट दाग दिए. इज़रायल में सुबह की शुरुआत ऐसी हुई कि सैकड़ों लोग कभी नींद से ही न उठे. हमास की क्रूरता और बर्बरता के बाद इज़रायल ने की सेना ने भी गाज़ा पट्टी पर हमला करके 400 से अधिक लोगों को मार गिराया है.

fox news

ये भी पढ़ें: वो एस्ट्रोलॉजर जिसकी भविष्यवाणी 2011 के वर्ल्ड कप में सच निकली, 2023 World Cup को लेकर कही ये बात

इसके बाद ही इज़रायल ने हमास के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा कर दी. इस ख़ूनी खेल में बर्बरता की भयानक तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ रही हैं, जिसे देखकर दिल दहल सा गया है. पूरे इंटरनेट पर ये भी सवाल दागे जा रहे हैं कि क्या ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत है? इसके जवाब कुछ भी हो सकते हैं, लेकिन इससे पहले हमें उस भविष्यवाणी पर गौर करना होगा, जिसका ज़िक्र अपनी पुस्तक लेस प्रोफेटीज़ (Les Prophéties) में नास्त्रेदमस ने किया था. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

क्या नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी हुई सच?

जैसे ही इज़रायल ने हमास के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की, फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस (Nostradame) की एक और भविष्यवाणी सच हो गई. नास्त्रेदमस ने कहा था कि साल 2023 में एक बेहद ही भीषण युद्ध होगा. हालांकि, पहले लोगों को लग रहा था कि यहां रूस-यूक्रेन (Russia युद्ध की बात हो रही है, लेकिन उनकी भविष्यवाणी इज़रायल की घटनाओं से मेल खा रही है. उनकी भविष्यवाणी की क़िताब लेस प्रोफेटीज़ 450 साल पहले जारी की गई थी. उन्होंने इसमें लिखा था सात महीनों के महान युद्ध में लोग बुरे कामों से मर गए. उन्होंने फ्रांस के दो शहरों रुएन और एवरेक्स का नाम लेते हुए लिखा कि ये दोनों राजा के अधीन नहीं होंगे.

washington post

कौन थे नास्त्रेदमस?

नास्त्रेदमस एक फ्रांसीसी चिकित्सक, औषधशास्त्री, ज्योतिषी और दार्शनिक थे. उनका पूरा नाम मिशेल डी नास्त्रेदमस था. उन्होंने एक पुस्तक ‘लेस प्रोफेटीज़’ लिखी थी. ये 942 काव्यात्मक यात्राओं का संग्रह है, जो कि भविष्य की घटनाओं की भविष्यवाणी करती है. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या, जर्मनी में एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) का उदय और 2022 के आवास संकट की भी भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी. इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) और आर्थिक संकट की जो भविष्यवाणी की थी, वो भी सच निकली थी. उन्होंने कोरोना को लेकर लिखा था कि गेहूं की झाड़ियां इतनी ऊंची उठ जाएंगी कि आदमी अपने साथी आदमी को खा रहा होगा.

marca

इज़रायल और गाजा में जारी है खूनी संघर्ष

गौरतलब है कि क़रीब 70 के आसपास इज़रायली नागरिक और IDF सैनिक बंदी हैं. इनमें से कई लोगों की हमास ने बेहरहमी से हत्या कर दी है. इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच हो रहे युद्ध में अब तक 1100 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बुरी तरह से घायल हैं. अब इन दोनों देशों के बीच चल रहे इस गतिरोध का क्या अंजाम होता है, ये तो वक़्त ही बताएगा. किन जो भविष्यवाणी नास्त्रेदमस की तरफ से हुई है, उसे इसलिए भी ख़ारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि पहले ही उनके द्वारा कही तमाम चीजें सही साबित हो चुकी हैं.

moneycontrol

ये भी पढ़ें: आख़िरकार न्यूज़ चैनलों की भविष्यवाणी हुई सच, एलियन होते हैं इसके प्रमाण मिल चुके हैं दोस्तों