भारत (India) का पडोसी मुल्क़ पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है. पाकिस्तान में इन दिनों आटा 250 रुपये किलो, चावल 330 रुपये किलो, दूध 192 रुपये किलो और चिकन 500 रुपये किलो मिल रहा है. देश की आम जनता भूखे मर रही है, लेकिन देश के कुछ अमीरों की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. भारत की तरह ही पाकिस्तान में भी अरबपतियों की कई कमी नहीं है. वर्तमान में पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति शाहिद ख़ान (Shahid Khan) हैं, जिनकी संपत्ति कई भारतीय अरबपतियों से कहीं ज़्यादा है.

ये भी पढ़िए आख़िर कौन है पाकिस्तान की पहली ‘मिस यूनिवर्स’ एरिका रॉबिन, जानिए क्यों मुसीबत में पड़ गई हैं

jaxdailyrecord

पाकिस्तान के सबसे अमीर उद्योगपति शाहिद ख़ान अक्सर चर्चा में रहते हैं. भले ही वो परिवार के साथ अमेरिका में जा बसे हों, लेकिन उनकी जड़ें अब भी पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं. वो अक्सर अपने मुल्क जाकर सामाजिक कार्य करते रहते हैं. शाहिद ख़ान इन दिनों इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में उनकी बेटी शन्ना ख़ान (Shanna Khan) ने अपनी 123 करोड़ रुपये की दौलत दान कर दी थी. मीडिया से दूर रहने वाली शन्ना सोशल वर्क से जुड़ी हुई हैं.

celebritynetworth

असल ज़िंदगी में ​कौन हैं शाहिद ख़ान

शाहिद ख़ान (Shahid Khan) का जन्म 18 जुलाई, 1950 को लाहौर में हुआ था. पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी अरबपति शाहिद ख़ान ‘स्पोर्ट्स टाइकून’ माने जाते हैं. वो अमेरिका के सबसे अमीर ऑटो पार्ट्स निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैं. शाहिद ख़ान साल 2012 में फ़ोर्ब्स पत्रिका के फ्रंट कवर पर नज़र आ चुके हैं. साल 2021 में Forbes 400 की सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में वो 94वें स्थान पर थे और दुनिया के 291वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. शाहिद ख़ान अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के सबसे धनी व्यक्ति भी हैं.

touchdownwire

क्या बिज़नेस करते हैं शाहिद ख़ान

शाहिद ख़ान अमेरिका की मशहूर मोटर व्हीकल सप्लायर कंपनी Flex-N-Gate के मालिक हैं. उनकी चर्चा इसलिए भी होती है, क्योंकि उन्होंने उस कंपनी को ख़रीदा डाला था, जहां वो पहले काम किया करते थे. शाहिद ख़ान का कारोबार कई क्षेत्रों में फ़ैला हुआ है. उन्होंने ख़ासतौर पर स्पोर्ट्स से जुड़े कई वेंचर्स में निवेश किया है. वो नेशनल फुटबॉल लीग की टीम Jacksonville Jaguars, प्रीमियर लीग का फुटबॉल क्लब Fulham FC और रेसलिंग टीम All Elite Wrestling के मालिक भी वही हैं.

vyapaarjagat

पाकिस्तान के ‘अंबानी’ शाहिद ख़ान दुनिया के जाने-माने इंवेस्टर भी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मीडिया कंपनियों में भी निवेश किया है. आज शाहिद ख़ान की नेटवर्थ 12.1 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रुपये) के क़रीब है.

ये भी पढ़िए मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे