Sansani Anchor Is A NSD Graduate : ट्विटर पर हमेशा कुछ ना कुछ चलता ही रहता है. कभी-कभी ये ट्रोलबाज़ों का अड्डा बन जाता है. तो कभी-कभी ये काम की जानकारी देता है, जिसके बारे में शायद ही अपने कभी पढ़ा या सुना होता है. हाल ही में हमें एक ऐसी ख़बर का पता चला है, जिसकी शायद आपको भनक भी नहीं होगी.
आज हमें पता चला कि एक पॉपुलर न्यूज़ एंकर, जिसने ‘सनसनी’ (Sansani) शो होस्ट किया था, वो नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (National School Of Drama) यानि NSD से पढ़े हुए हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: NSD 1996 Batch: नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ इन बॉलीवुड कलाकारों ने भी सीखे थे एक्टिंग के गुर
हाल ही में, एक ट्विटर यूज़र ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के 1994 के बैच के एल्यूमनी पेज की तस्वीर शेयर की है. इस लिस्ट में कुछ टैलेंटेड एक्टर्स हैं, जिनको हम सभी ने देखा और प्यार दिया है. मगर हैरानी तब हुई, जब एक व्यक्ति ने इस कॉलेज के एल्यूमनी श्रीवर्धन तिवारी (Shrivardhan Tiwari) को नोटिस किया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि श्रीवर्धन तिवारी ABP न्यूज़ चैनल के शो ‘सनसनी’ में न्यूज़ एंकर हैं. वो अपनी रिपोर्टिंग की यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और वो अपने बुलेटिन में काफ़ी ड्रामा भी जोड़ते हैं.
क्राइम इन्वेस्टिगेशन बुलेटिन ऐसा शो है, जो कई पीढ़ियों ने देखा है और इसमें एक नास्टैल्जिया की फीलिंग भी जुड़ी हुई है. श्रीवर्धन त्रिवेदी को हाल ही में शो के 6100 एपिसोड पूरे करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित भी किया गया था. वो कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा के सेम बैच में थे. जी हां, बिना किसी शक़ के अब हम सभी बैच के बाकी सदस्यों का उनके आखिरी किए हुए काम से मैच कर रहे हैं जो हमें याद है.
ये भी पढ़ें: NSD 1987 Batch: इरफ़ान ख़ान के साथ इन 18 बॉलीवुड स्टार्स ने भी सीखे थे एक्टिंग के गुर