Sister Save Brother Life In Waterfall: भाई-बहन का रिश्ता दोस्ती वाला होता है. वो ख़ूब लड़ते हैं, मगर ताउम्र एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. भारत में तो भाई-बहन के रिश्ते को रक्षा का बंंधन माना जाता है. यानि एक बहन की सुरक्षा का ज़िम्मा पूरी ज़िंदगी भाई के ऊपर होता है. हालांकि, अब समय बदल गया है. बहनें अब न सिर्फ़ अपनी रक्षा करना जानती हैं, बल्कि वक़्त आने पर भाईयों की भी जान बचा सकती हैं. (Viral Video)

अगर आपको यक़ीन न हो तो ये वीडियो देख लें, जिसमें दिखेगा कि कैसे एक बहन की हिम्मत के आगे पानी के भी पसीने छूट गए. (Sister Rescue Brother In Waterfall)

झरने के मुहाने पर फंसा छोटा भाई

दरअसल, भारी बारिश के बीच आपने ऐसे कई वीडियोज़ देखे होंगे, जब तेज़ बहाव में लोग बह गए. बहुतों की जान भी चली गई. ऐसे ही एक पानी के तेज़ बहाव की चपेट में एक बच्चा भी आ गया. वो बिल्कुल एक झरने के मुहाने पर फंसा हुआ था. ज़रा सी चूक और बच्चा झरने के साथ नीचे पत्थरों पर जा गिरता.

Sister Save Brother Life In Waterfall: मगर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि, उसे उसकी बड़ी बहन से कस कर पकड़ा हुआ था. भाई को बचाने के लिए लड़की पानी की धार से डरे बगैर उसे कस कर पकड़े रहती है. बहन तब तक हिम्मत नहीं हारती, जब तक दूसरे लोग उन्हें पकड़कर बाहर निकालने नहीं आ जाते. आखिरकार बहन अपने भाई और ख़ुद की जान बचाने में कामयाब रहती है.

बहन की दिलेरी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है. इस वीडियो को ज़िंदगी गुलज़ार है पेज से शेयर किया गया है.

यहां देखें वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/CvNMgSzKlau/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

बता दें, इस वायरल वीडियो को अब तक 11 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. अब तक 86 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस बहन की दिलेरी को सलाम कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूज़र्स ने लिखा कि, ‘बहन मां का ही दूसरा रूप होती है’.

वाक़ई, इस वीडियो के देख कर भाई-बहन का प्यार और बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘मैं ये पैसे के लिए नहीं करता…’ समोसे वाले बुज़ुर्ग की ये बात काम को लेकर आपका नज़रिया बदल देगी