Taiwan’s Gets First Hindu Temple: ताइवान जो एक आइलैंड नेशन है, उसे आए दिन चीन से धमकियां मिलती रहती हैं. वहां भारत के प्रवासी नागरिकों ने हिंदू मंदिर की स्थापना की है. जिसका नाम ‘सबका मंदिर’ है. इस मंदिर में शिव शंकर, श्री राम जैसे अन्य भगवान की सुंदर प्रतिमाएं हैं. इसी के साथ ताइवान और भारत का सांस्कृतिक संबंधो का रिश्ता मज़बूत होता हुआ भी दिख रहा है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ताइवान में खुले पहले हिंदू मंदिर की ख़ूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं. (‘Sabka Mandir’ Taiwan’s First Hindu Mandir Photos)

ये भी पढ़ें: दुबई में खुला पहला भव्‍य हिंदू मंदिर, देखिए इसकी ये 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें

आइए दिखाते ताइवान में खुले पहले हिंदू मंदिर की तस्वीरें (Taiwan’s Gets First Hindu Temple)-

इस मंदिर का निर्माण भारतीय प्रवासी एंडी सिंह आर्या (Andy Singh Arya) ने किया है. जिनका ताइपे (Taipei) में फ़ेमस रेस्टोरेंट भी है. उन्होंने कहा-

“23 साल पहले, मैं ताइवान में एक हिंदू मंदिर की तलाश कर रहा था जब मैं अकेला था और अंधेरी रातों में मुझे कोई उम्मीद नहीं थी. मुझे नहीं पता था कि भगवान मुझे ताइवान के पहले भारतीय मंदिर (सबका मंदिर) का सेवक बनने के लिए चुनेंगे. 2023 ताइवान में पहले भारतीय मंदिर के लिए एक बहुत ही अच्छा वर्ष है.”

उन्होंने फेसबुक पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए, मंदिर की कुछ शोभनीय तस्वीरें शेयर की हैं. देखिए तस्वीरें-

इससे पहले दुबई में भी पहले हिंदू मंदिर का निर्माण हुआ था. ताइवान में हिंदू मंदिर खुलना एक ऐतिहासिक पल है. इसी के साथ ताइवान मुंबई में Taipei Economic and Cultural Center स्थापित करने के बारे में भी विचार कर रहे हैं.

आपको ताइवान में खुला ये मंदिर केसा लगा?

ये भी पढ़ें- भारत की वो जगह जहां देवी-देवताओं को भी मिलती है सज़ा, लगती है अनोखी अदालत