भारत के सभी ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण की ज़िम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पास होती है. इनके रख रखाव से लेकर टिकटों की बिक्री का काम भी ASI ही देखती है. देश में 100 से अधिक स्मारक हैं जो ASI के अंतर्गत आते हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली-आगरा में सबसे ज़्यादा वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्युमेंट्स (World Heritage Monuments) हैं. देश-विदेश के पर्यटकों द्वारा पसंद की जाने वाली टॉप-5 ऐतिहासिक इमारतें दिल्ली-आगरा में ही हैं. आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को टिकट की बिक्री से करोड़ों की कमाई करता है.

आज हम देश के टॉप-5 ऐतिहासिक इमारतों की कमाई की बात करने जा रहे हैं, जो करोड़ों में है

1- Taj Mahal

The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने फ़ाइनेंशियल ईयर 2019-2020 में ताज महल की कमाई का ख़ुलासा किया था. इस दौरान ताज महल ने कुल 97.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि 2021-22 की कमाई 26.61 करोड़ रुपये थी.

dreamstime

ये भी पढ़िए: ‘ताजमहल’ से लेकर ‘लाल क़िला’ तक, भारत के वो 8 ऐतिहासिक स्मारक जिन्हें बनने में लगे थे कई साल

2- Agra Fort

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2019-20 में आगरा फ़ोर्ट ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यहां पर भारतीयों के लिए टिकट का रेट 50 रुपये और विदेशियों के लिए 650 रुपये है. आगरा फ़ोर्ट में हर साल आने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा 5.5 लाख तो इंडियन का आंकड़ा 20 लाख तक रहता है.

wikipedia

3- Qutub Minar

Outlook India की रिपोर्ट के मुताबिक़, क़ुतुब मीनार ने 2019-20 में 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. जबकि साल 2021-2022 में केवल 5.07 करोड़ रुपये की कमाई ही हो पाई.

tusktravel

4- Red Fort

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2019-20 में लाल क़िले ने 16.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस दौरान भारतीय पर्यटकों से 8.75 करोड़ रुपये, विदेशी पर्यटकों से 5.75 करोड़ रुपये और संग्रहालय टिकटों से 1.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इसके अलावा पार्किंग फ़ीस के तौर पर सालाना क़रीब 4-5 करोड़ रुपये की थी.

housing

5- Humayun Tomb

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2019-20 में दिल्ली के सबसे ख़ूबसूरत क़िलों में से एक ‘हुमायूं का मकबरा’ ने 14.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2019-20 में क़रीब 16 लाख पर्यटकों ने हुमायूं टॉम्ब का दीदार किया था.

medium

ये भी पढ़िए: भारत के वो 7 प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक, जिनका निर्माण महिलाओं ने करवाया था