Uttarakhand Tunnel Rescue Workers Happy Moments PICS: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को आख़िरकार मंगलवार की रात रेस्क्यू कर लिया गया. करीब 16 दिनों से फंसे 41 मजदूरों के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा था. इनको टनल के भीतर जीवित रखने के लिए लगातार इतने दिनों से पानी पाइप के ज़रिये खाना आदि पहुंचाया जा रहा था. वर्कर्स को टनल से निकालना बहुत बड़ी चुनौती थी. क्योंकि ऑपरेशन के दौरान कई बार मशीनरी फेल हुईं. अंत में कई कोशिशों के बाद रैट-होल माइनर्स की मदद ली गई. रैट माइनर्स ने 800MM के पाइप में घुसकर ड्रिलिंग करके सफ़लतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया.
इस कारण पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर तरफ रैट-होल माइनर्स की तारीफ़ें हो रही हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्कर्स की ख़ूबसूरत तस्वीरें और ट्विटर रिएक्शंस दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशीः 9 दिन से सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों को देखिए किस तरह ज़िंदा रखा जा रहा है
रैट-होल माइनर्स एक-एक करके पाइप के अंदर गए और लगभग 2.5 क्विंटल मलबा लेकर बाहर आए. रैट-होल माइनर्स के लीडर ने मीडिया को बताते हुए कहा, “हमें पूरा भरोसा था कि टनल में फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. हमने उन्हें बाहर निकालने के लिए 24 घंटे काम किया.”
देखिये टनल से बाहर आने के बाद मजदूरों की तस्वीरें (Uttarkashi Tunnel Rescue Workers Photos)–
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में फंसे गब्बर सिंह कौन हैं, जिनके हौसले की सब कर रहे हैं तारीफ़