World’s Richest Beggar: जैसे ही कभी हम ‘भिखारी’ शब्द सुनते हैं, तो हमारे दिमाग़ में एक ऐसे व्यक्ति की छवि सामने आती है, जो आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं हैं, आउटडेटेड कपड़े पहनता है और उसके गंदे बाल हैं. इसके अलावा हमारा दिमाग़ ये भी सोचता है कि अगर कोई व्यक्ति भीख मांगता है, तो वो ग़रीब ही होगा.
लेकिन आज हम आपसे ये कह रहे हैं कि आपके दिमाग़ में बनी ‘भिखारी’ शब्द की ये छवि बिल्कुल ही ग़लत है. कुछ भिखारी ऐसे भी हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति, बंगला, लग्ज़री गाड़ियां और अच्छा ख़ासा बैंक बैलेंस है. उनके पास अपना ख़ुद का बिज़नेस भी है, लेकिन इसके बावजूद वो सड़कों पर भीख मांगते हैं.
ये भी पढ़ें: पिता थे IAS और बेटे की संपत्ति है 6,200 करोड़ रुपये, मिलिए ऐसे भारतीय से जिसे दुनिया करती है सलाम
ऐसे ही एक भिखारी हैं, जिनका नाम भरत जैन है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों में की जाती है. उन्होंने इतना सारा पैसा सिर्फ़ भीख मांग के ही कमाया है. आइए हम आपको उनके बारे में आज बताते हैं. (World’s Richest Beggar)
कौन हैं भरत जैन?
दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भरत जैन मुंबई की गलियों में भीख मांगते हैं. ग़रीबी के चलते उन्हें अच्छी एजुकेशन शुरुआत में नहीं मिल पाई. वो मौजूदा समय में शादीशुदा हैं और उनकी फ़ैमिली में उनकी पत्नी, दो बेटे, एक भाई और एक पिता शामिल हैं. उनके दोनों बच्चों ने अपनी स्कूलिंग पूरी कर ली है. भरत मुंबई के रहने वाले हैं और उनकी नेट वर्थ 7.5 करोड़ रुपए है. वो महीने के 60,000 से 75 हज़ार रुपए सिर्फ़ भीख मांग कर कमा लेते हैं. उन्होंने मुंबई में 1.2 करोड़ रुपए के 2 BHK फ्लैट में भी निवेश किया है. वो थाणे में दो दुकान के भी मालिक हैं, जिनका वो महीने का 30 हज़ार रुपए किराया चुकाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वो आज़ाद मैदान या छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास भीख मांगते हैं.
हर दिन होती है इतनी कमाई
इतने अमीर होने के बावजूद, भरत जैन आपको मुंबई में भीख मांगते दिख जाएंगे. जहां लोग 12-14 घंटे एक दिन का काम करने के बावजूद हज़ार रुपए नहीं कमा पाते, वहीं भरत हर दिन 10-12 घंटे में 2000 से 2500 रुपए कमा लेते हैं.
कहां रहते हैं भरत जैन?
भरत जैन अपनी फ़ैमिली के साथ 1 BHK के डुप्लेक्स में परेल में रहते हैं. उनके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े हुए हैं. उनकी बाकी फ़ैमिली के लोग एक स्टेशनरी स्टोर चलाते हैं. वो अक्सर भरत से भीख मांगने के लिए मना करते हैं, लेकिन वो किसी की नहीं सुनते और रोज़ाना भीख मांगने निकल जाते हैं.