Youtube Popular Khan Sir Net Worth: पटना के रहने वाले खान सर की नेटवर्थ किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. जी हां, सुर्ख़ियों में चल रहे फ़ेमस Youtuber खान सर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. उनकी ये उपलब्धि तो बहुत छोटी है. लेकिन देश के बच्चों को अनोखे अंदाज़ में पढ़ाने का उनका जो स्टाइल है, वो बेहद यूनिक है. यहां तक कि वो गरीब छात्रों से फ़ीस भी नहीं लेते. मिलियन सब्सक्राइबर वाले खान सर के वीडियो पर मिलियन व्यूज़ आते हैं.

चलिए आपको बताते हैं साधारण जीवन जीने वाले पॉपुलर खान सर की नेटवर्थ कितनी है.

ये भी पढ़ें: Khan Sir के प्रति छात्रों का प्यार! रक्षाबंधन के मौके पर 7000 लड़कियों ने बांधी राखी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

आइए बताते हैं पटना के रहने वाले फ़ेमस खान सर की नेटवर्थ कितनी है-

लाखों बच्चों को पढ़ाने वाले ‘खान सर’ पटना के रहने वाले हैं. वो एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसका नाम ‘Khan GS Research Centre’ है. जिसपर 21.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. खान सर सरकारी नौकरी के लिए बच्चों की तैयारी करवाते हैं. हर एक टॉपिक को आसानी से समझाना उनकी स्पेशलिटी है. खान सर को शिक्षा से इतना अधिक प्रेम है कि वो गरीब बच्चों से फ़ीस भी नहीं लेते हैं. लेकिन इसके बाद भी उनकी नेटवर्थ आपको चौंका देगी.

खान सर यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर है. रातों-रात उनके वीडियोज़ पर मिलियन व्यूज़ आ जाते हैं. ऑनलाइन क्लास के माध्यम से वो ढेरों बच्चों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं. यूट्यूब पर वीडियोज़ अपलोड करने के माध्यम से वो महीने के 15-20 लाख रुपये कमा लेते हैं. ये तो बस उनकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कमाई होती है. इसके अलावा अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें, तो वो लगभग 5 करोड़ रुपयों के मालिक हैं.

वहीं यूट्यूब की लिस्ट में खान सर टॉप 10 में आते हैं. बता दें कि खान सर का असली नाम फैज़ल खान है(Real Name Of Khan Sir). उनके पास कई बड़े संस्थानों से पढ़ाने का ऑफ़र आया था. जिसमें उनको सैलरी भी अच्छी मिल रही थी. लेकिन उन्होंने वो सारे ऑफ़र ठुकरा दिए और अब साधारण जीवन जीते हैं.

उनकी सोशल प्रेज़ेंस भी ज़बरदस्त हो गई है. उन्हें हर कोई जानता है. अब वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. हालही में, वो पॉपुलर कॉमेडी इंडियन शो ‘कपिल शर्मा शो’ में भी दिखाई दे चुके हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं Khan Sir और कैसे शुरू किया उन्होंने मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला यूट्यूब चैनल