1983 World Cup Winner Indian Cricket Team Fees: साल 1983 भारतीय क्रिकेट टीम और हर एक क्रिकेट फ़ैन के लिए बहुत ही यादगार था. जब भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी के साथ वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच जीता था. ये जीत लोगों के दिलों में आज भी बसी है. कपिल देव की बैटिंग को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि उस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को फ़ीस कितनी मिली थी? अगर नहीं, तो हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि 1983 में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कितनी फ़ीस मिली थी (1983 World Cup Winner Indian Cricket Team Fees).

ये भी पढ़ें: कपिल देव समेत वो 5 खिलाड़ी, जो बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल में भी बने क्रिकेटर

आइए बताते हैं 1983 में विजेता भारतीय टीम को कितनी फ़ीस मिली थी (1983 World Cup Winner Indian Cricket Team Fees)-

1983 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से कपिल देव, के. श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, रोजर बिन्नी, सैयद किरमानी, बलविंदर संधू, कीर्ति आजाद, मदन लाल, रवि शास्त्री, संदीप पाटिल, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और सुनील वॉल्सन खेल रहे थे. ये टीम मिलकर दो बार विजेता रह चुकी वेस्टइंडीज़ टीम को हराकर विश्व कप की ट्रॉफ़ी घर लाए थे.

What’s The Fees Of 1983 Winner Indian Cricket Team Players-

बता दें कि उस दौरान भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनकी इस उपलब्धि पर 2021 में एक फ़िल्म भी रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम था ’83’. वहीं अगर हम उनकी फ़ीस की बात करें तो कपिल देव सहित हर एक खिलाड़ी को उस समय 600 रुपये Daily Allowance, मैच फ़ीस 1500 रुपये और कुल मिलाकर 2100 रुपये. आपको बता दें कि उस दौर में चाहे टीम का कप्तान हो या विकेट कीपर और बैट्समैन सबको 2100 रुपये ही मिलते थे.

लेकिन हम अगर 2011 की बात करें, तो जब भारत ने वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी, तो हर एक भारतीय खिलाड़ी को फ़ीस के तौर पर तक़रीबन 2 करोड़ रुपये मिले थे.

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के वो 6 प्लेयर्स जो काबिल होने के बावजूद बन पाए सिर्फ़ पार्ट टाइम कप्तान