Rohit Sharma Charity: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है. वो लंबे-लंबे चौके छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं. पूरी दुनिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हिटमैन के नाम से जानती है.
फ़ील्ड में वो जितने आक्रामक दिखाई देते हैं रियल लाइफ़ में वो बड़े ही नर्म दिल हैं. टीम इंडिया के ये सलामी बल्लेबाज़ सामाजिक कार्यों में भी आगे हैं. इस दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने के लिए कई उन्होंने कई काम किए हैं. इसी बात पर चलिए आज आपको बताते हैं कि रोहित दुनिया को रहने लायर बनाए रखने के लिए क्या-क्या नेक काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:मिलिए उस भाई बहन की जोड़ी से जिनकी बदौलत रोहित शर्मा और किंग कोहली कमाते हैं करोड़ों रुपये
1. प्लास्टिक वेस्ट के खिलाफ छेड़ी मुहिम
पूरी दुनिया प्लास्टिक वेस्ट की समस्या से जूझ रही है. ये प्लास्टिक समुद्र में जाकर समुद्री जीवों के साथ ही हमारे लिए भी ख़तरा बनता है. इसे कम करने के लिए रोहित शर्मा ने Adidas के साथ मिलकर स्पेशल कपड़े लॉन्च किए. ये ख़ास कपड़े प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकिल कर बनाए गए थे.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: रोहित शर्मा की धाकड़ बैटिंग के पीछे है धोनी का हाथ, रोहित ने ख़ुद बताई थी ये बात
2. जानवरों की मदद को आए आगे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने PETA के साथ मिलकर बेघर बिल्लियों और कुत्तों की नसबंदी का एक अभियान चलाया था. इससे उनकी संख्या को नियंत्रित कर बेघर जानवरों की समस्या से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए उन्होंने एक विज्ञापन शूट किया था. साथ ही आवारा जानवरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की थी.
3. चलाया था अवैध शिकार विरोधी अभियान
रोहित शर्मा ने केन्या में जंगली जानवरों को बचाने के लिए Anti-Poaching Campaign किया था. इसका मकसद जंगली जानवरों का संरक्षण करना था. इस कैंपेन में हॉलीवुड स्टार Matt Le Blanc और Salma Hayek ने भी उनका साथ दिया था.
4. गैंडों के संरक्षण के लिए आए आगे
रोहित शर्मा गैंडों (Rhinos) के संरक्षण के लिए भी अभियान चला चुके हैं. वो IPL में गैंडा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्पेशल शू भी पहने दिखाई दिए थे. 2019 में रोहित ने Rohit4Rhinos कैंपेन भी किया था.
5. COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए दान किए ₹80 लाख
We need our country back on feet & the onus is on us. I’ve done my bit to donate 45lakhs to #PMCaresFunds, 25lakhs to #CMReliefFund Maharashtra, 5lakhs to @FeedingIndia and 5lakhs to #WelfareOfStrayDogs.Let’s get behind our leaders and support them @narendramodi @CMOMaharashtra
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 31, 2020
2020 में जब पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा था, तब रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर दान किया था. उन्होंने महामारी के दौरान PM Cares Funds में 45 लाख रुपये, CM’s Relief Fund में 25 लाख, Feeding India को 5 लाख और Welfare Of Stray Dogs फ़ंड में 5 लाख रुपये दान दिए थे.