दुनिया में आज सैकड़ों स्पोर्ट्स हैं, लेकिन मशहूर कुछ ही हुए हैं. फ़ुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, बास्केटबॉल और बॉक्सिंग समेत कुछ ही गेम्स हैं जो दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. आज हम बात क्रिकेट और एक पूर्व क्रिकेटर की करने जा रहे हैं, जिसे मजबूरन बस ड्राइवर बनकर अपने परिवार का पेट पालना पड़ रहा है. हम जिस क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं वो एक दौर में वर्ल्ड क्रिकेट का चमकता सितारा था, लेकिन आज बस ड्राइवर बनकर गुमनामी की ज़िंदगी गुज़ार रहा है.
ये भी पढ़िए: 90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए
दरअसल, क्रिकेट से संन्यास के बाद अधिकतर क्रिकेटर कमेंट्री, कोचिंग और एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यों में लग जाते हैं. लेकिन कुछ क्रिकेटरों को संन्यास के बाद बेहद संघर्षपूर्ण ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ती है. कमेंट्री, कोचिंग और एडमिनिस्ट्रेशन के फ़ील्ड में केवल वही क्रिकेटर नज़र आते हैं जिनका क्रिकेटिंग करियर लंबा और जो मशहूर होते हैं. जो क्रिकेटर ज़्यादा मशहूर नहीं होते उन्हें संन्यास के बाद कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
बता दें की इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेटरों की संन्यास की उम्र 35 से 37 वर्ष के बीच होती है. कम उम्र से ही क्रिकेट खेलने की वजह से वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में संन्यास के बाद कम पढ़े-लिखे होने की वजह से वो क्रिकेट के अलावा किसी दूसरे फ़ील्ड में नौकरी नहीं कर पाते.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सूरज रणदीव (Suraj Randiv) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहे है. इसमें वो बस चलाते हुए नज़र आ रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद सूरज को कमेंट्री, कोचिंग और एडमिनिस्ट्रेशन में मौक़ा नहीं मिला तो वो बस ड्राइवर बन गये. आज से 7 पहले तक श्रीलंका का ये चमकता सितारा अब गुमनामी की ज़िंदगी जी रहा है.
श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके स्पिनर सूरज रणदीव ने साल 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा भी रह चुके हैं. वो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेल चुके हैं. रणदीव साल 2011 में भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल खेलने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बावजूद इसके उन्हें आज ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर की नौकरी करनी पड़ रही है.
सूरज रणदीव (Suraj Randiv) ने साल 2010 में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने आख़िरी टेस्ट मैच 25 नवंबर, 2012 को, आख़िरी वनडे मैच 24 जून, 2016 और आख़िरी टी-20 मैच 25 जून, 2011 को खेला था. सूरज अपने देश के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 8 IPL मैच भी खेले थे.
सूरज रणदीव क़रीब 7 साल क्रिकेट छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए और मेलबर्न में बस ड्राइवर के तौर पर काम करने लगे. वर्तमान में वो ट्रांसदेव (Transdev) नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में बस ड्राइवर हैं. इस कंपनी में सूरज के अलावा उनके देश के ही पूर्व क्रिकेटर चिंताका जयसिंघे और ज़िम्बाब्वे के वाडिंगटन मवेन्गा भी बस ड्राइवर के रूप में काम करते हैं.
ये भी पढ़िए: रोहित शर्मा के बचपन की ये 14 तस्वीरें बताती हैं, वो कैसे बने वर्ल्ड क्रिकेट के ‘हिटमैन’