Happy Birthday Virat Kohli: T20 वर्ल्ड कप 2022 विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. विराट कोहली अब तक 4 पारियों में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इनमें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 82 रन की शानदार पारी भी शामिल है. (Virat Kohli Memorable Innings)

forbesindia

अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में विराट ने कई यादगार पारियां (Virat Kohli Memorable Innings) खेली हैं. आज यानि 5 नवंबर को कोहली अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको विराट कोहली के करियर की 10 सबसे यादगार पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

(Virat Kohli Memorable Innings)

1. श्रीलंका के ख़िलाफ़ 133 रनों की पारी

sportstime247

कोहली ने साल 2012 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 321 रनों के विशाल कुल का पीछा करते हुए नाबाद 133 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के लगाए थे और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

2. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 183 रन की पारी

Scroll

साल 2012 एशिया कप के दौरान विराट ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना 183 रन की शानदार पारी खेली थी. ये उनका वन डे का सबसे बड़ा स्कोर भी था. इस पारी में कोहली ने 22 चौके और एक छक्का लगाकर मैच जीता था.

3. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 169 रन की पारी

dnaindia

कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेलबर्न टेस्ट के दौरान घातक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 169 रन बनाए थे और मैच को ड्रॉ कराया था.

4. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 115 रन की पारी

tosshub

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई फ़ील्ड पर खेलना काफ़ी पसंद है. यहीं एडिलेड में उन्होंने साल 2014 में ही 115 रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली थी. कोहली की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 444 के शानदार स्कोर पर पहुंच गई थी. हालांकि, ये टेस्ट मैच भारत फिर भी जीत नहीं सका था.

(Virat Kohli Memorable Innings)

5. किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 113 रन की पारी

indiatvnews

कोहली ने साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के ख़िलाफ़ एक मैच के दौरान अपना सर्वोच्च आईपीएल स्कोर बनाया था. तत्कालीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने खेल में महज़ 50 गेंदों में 113 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी. बैंगलोर ने ये मैच 82 रन से जीता था.

6. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 82 रन की पारी

cricket

कोहली ने 2016 में टी 20 विश्व कप में एक और शानदार पारी खेली थी. कोहली ने रन चेज़ के दौरान अपने सर्वोच्च बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया और मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महज़ 51 गेंदों पर 82 रन बनाए. भारत ने ये मैच चार विकेट से जीता था.

7. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 149 रन की पारी

cricketcountry

साल 2018 में कोहली ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम में 149 रन बनाए थे. हालांकि, विराट की ये शानदार पारी भी टीम इंडिया को टेस्ट मैच जिता न सकी.

8. साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 254 रनों की पारी

battingwithbimal

कोहली ने 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया था. विराट ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 254 रन (नाबाद) बनाए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया को 137 रनों से आसान जीत मिली थी.

9. अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ 122 रन की पारी

morungexpress

कोहली ने 2022 एशिया कप के दौरान अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ टी 20 का शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 61 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 101 रनों से मैच जीत लिया था.

10. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 82 रन की शानदार पारी

hindustantimes

टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने कमाल ही कर दिया. एक वक़्त जब मैच हारा हुआ लग रहा था, उस समय कोहली ने धैर्य बनाए रखा और भारत को शानदार जीत दिलाई. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी बरसों तक फ़ैन्स के ज़ेहन में रहेगी.

ये भी पढ़ें: आख़िर शतक लगाने के बाद Virat Kohli क्यों चूमते हैं अपने गले में पड़ी चेन, क्या है उसमें ऐसा ख़ास?