Hardik Pandya From Rags To Riches Success Story: किसी भी मुक़ाम पर पहुंचने के लिए मेहनत बहुत ज़रूरी होती है. भारतीय क्रिकेट टीम के ये ऑलराउंडर प्लेयर उनमें से एक हैं. जिन्होंने अपने भाई के साथ बचपन से खूब मेहनत की थी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण खाने में मैगी खाते थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी क़िस्मत क्रिकेट में आज़माई और आज हैं सफ़ल क्रिकेटर. चलिए अपने ‘पहचान कौन’ की सिरीज़ में बताएंगे, इस शानदार क्रिकेटर का नाम.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट
बताइए इस भारतीय क्रिकेटर का नाम (Guess The Name Of This Cricketer)-
ये क्रिकेटर कहते हैं कि, “टैलेंट बोलता है'”. बचपन से ही अपने लुक्स को लेकर समाज से ताने सुनने वाले इस खिलाड़ी ने बहुत मेहनत की थी. परिवार में उनके पिता, माता और भाई हैं. उनके भाई भी क्रिकेट में अपनी क़िस्मत आज़मा चुके हैं. दिन की ज़रूरतों को भी इनके लिए पूरा करना मुश्किल होता था. आज उनकी बॉलिंग और बैटिंग से सामने खड़ी टीम के छक्के छूट जाते हैं. क्या आपने इस खिलाड़ी को पहचाना?
इस प्लेयर का नाम ‘हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)‘ है. जिन्होंने 2013 में बरोड़ा क्रिकेट टीम से डेब्यू किया था. उसके बाद सेलेक्टर्स की नज़र उनकी कला पर पड़ी और जल्द ही 2016 में उनकी भर्ती भारतीय क्रिकेट टीम में हो गई. शुरू से ही उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी, उनके घर में मात्र 40 हज़ार रुपये आते थे.
उन्होंने बताया, “हमें प्रति माह 40,000 रुपये मिलते थे, लेकिन उसमें से 4,000 रुपये टीडीएस कटते थे. हम जो भी कमाएंगे वह ईएमआई में जाएगा. अकेले कार के लिए हमारी महीने की EMI 10,000 रुपये थी.” बाकि बचे पैसों में से उनके पिता का इलाज होता था. क्योंकि उन्हें 6 महीने में 2 बार हार्ट अटैक आ चुका था.
उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि “मैं दिखता भी तो अजीब था और मैंने अपने बाल बहुत छोटे करा लिए थे. मैं अपनी मां के बिना कभी ढाबों पर खाना खाने नहीं जाता था, क्योंकि लोग सोचते थे कि मैं वहां वेटर के तौर पर काम करता हूं. ऐसा कई बार हुआ है कि मैं हाथ धोने जाता हूं और कोई मुझसे अपनी प्लेटें उठाने या ऑर्डर लिखने के लिए कहता था.”
ये भी पढ़ें: पहचान कौन, 5 साल की उम्र में थाम लिया था बल्ला, फिर बना दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़