ICC Women’s Cricket World Cup 2022: न्यूज़ीलैंड में इन दिनों ICC वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. 6 मार्च को खेले गए अपने पहले मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों की शिकस्त दी. इस दौरान भारत की पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा के बीच 7वें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड 122 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया. पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (53) ने अपनी इन परियों के दम पर न सिर्फ़ भारत को मैच जिताया, बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया. लेकिन मैच के बाद महफ़िल कोई और ही लूट ले गया.
पिछले कई सालों से दोनों देशों के बीच राजनैतिक विवाद के कारण दोनों ही टीमें एक-दूसरे के ख़िलाफ़ कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ नहीं खेल पाये हैं. जब कभी भी ये दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय मैदान पर एक-दूसरे के ख़िलाफ़ होती हैं तो राजनीतिक तनाव, खेल प्रतिद्वंदिता पर हावी होता है. हालांकि, रविवार को खिलाड़ियों ने इस तरह की सभी चीजों को दरकिनार कर दिया. (IND vs PAK Match)
भारत पाकिस्तान मैच के दौरान सही मायनों में अगर किसी ने लोगों का दिल जीता, तो वो पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की बेटी ‘फ़ातिमा’ ही थी. अंतराष्ट्रीय मंच पर ‘फ़ातिमा’ ने अपनी मासूमियत से दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच की कड़वाहट को चुटकी में दूर कर दिया. (IND vs PAK Match)
(IND vs PAK Match)
दरअसल, मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी बेहद ख़ुश नज़र आ रहे थे. ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम में चले गए. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की ख़ुशी उस वक़्त डबल हो गई, जब पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की छोटी सी बेटी ‘फ़ातिमा’ ने अपनी मासूमियत से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दिल जीत लिया. (IND vs PAK Match)
GIF of the day. This is 🥲🤍#CricketTwitter #CWC2022 #INDvPAK pic.twitter.com/3AIU8xYTwO
— Krithika (@krithika0808) March 6, 2022
ड्रेसिंग रूम में मां की गोद में बैठी क्यूट बेटी ‘फ़ातिमा’ ने विजेता टीम भारत की कप्तान मिताली राज के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम और और प्रशंसकों का दिल भी जीत लिया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी जीत की ख़ुशियां भूलकर ‘फ़ातिमा’ के साथ मस्ती करने लगे और सेल्फ़ी खिंचाने लगे. सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ‘फ़ातिमा’ के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके बाद ‘फ़ातिमा’ सोशल मीडिया सनसनी बन गई.
This will warm your heart in beautiful ways: India’s cricket team spending time with the baby daughter of Pakistan team’s captain Bismah Maroof after their World Cup match.
— Mujib Mashal (@MujMash) March 6, 2022
V @ghulamabbasshah pic.twitter.com/pg9WpxmBaY
इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छोटी ‘फ़ातिमा’ का भारत और पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना का पहला सबक’.
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कितना प्यारा पल है! क्रिकेट के मैदान पर सीमाएं होती हैं, लेकिन मैदान के बाहर ये उन सभी सीमाओं को तोड़ देती है, खेल लोगों को एकजुट करता है’.
What a lovely moment! Cricket has boundaries on the field, but it breaks them all off the field.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 6, 2022
Sport unites!#CWC22 pic.twitter.com/isgALYeZe1
मातृत्व और अपने खेल करियर के बीच संतुलन बनाने को लेकर बिस्माह मारूफ़ दूसरी महिलाओं के लिए एक बेहतरीन प्रेरणा हैं.