India Vs Australia Pakistani Reactions : भारत ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ख़िलाफ़ अपने पहले क्रिकेट मैच में 8 अक्टूबर की रात को ऐतिहासिक जीत दर्ज की. विरोधी टीम ने भारत को 199 रन का टारगेट दिया, जिसे इंडियन टीम ने 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. पहले पांच ओवर की शुरुआत में तीन विकेट गिरने पर भारतीय टीम थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी संभाली और टीम इंडिया को जीत की राह तक पहुंचाया.

ndtv sports

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रोमांचक मुक़बले में बने ये 8 रिकॉर्ड्स

इस मैच के कई हाईलाइट्स वायरल हुए, जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने मौज लेने में बिल्कुल देरी नहीं दिखाई. साथ ही इस मैच में पाकिस्तानियों का रिएक्शन भी ख़ूब वायरल हो रहा है. आइए आपको #IndiaVsAus मैच में पाकिस्तानियों के रिएक्शन और मीम्स दिखा देते हैं. (India Vs Australia Pakistani Reactions)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हासिल की शानदार जीत

चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम (MA Chidambaram) में खेले गए वर्ल्ड कप के पांचवे मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार जीत हासिल की. इस मैच के हीरो रहे केएल राहुल और विराट कोहली, जिन्होंने भारत की लड़खड़ाती पारी को अपने धैर्य और उम्दा खेल से समेटा. उन्होंने ना ही सिर्फ़ मैच का पासा पलटा, बल्कि अपने नायाब खेल से सबका दिल जीत लिया. कोहली ने 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल 97 रनों पर नाबाद लौटे. 

zee business

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

मैच के दौरान सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दरअसल, शुरुआती 2 ओवर में भारत ने अपने 3 विकेट गंवा दिए. ईशान किशन (Ishan Kishan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. भारत की ऐसी शुरुआत देखकर फैंस का पारा हाई हो गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर की.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुआ भारतीय मूल का ये क्रिकेटर, भारत को देगा टक्कर

वायरल हो रहे पाकिस्तानियों के रिएक्शन

इतना ही नहीं, इस मैच के बाद पाकिस्तानियों के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. कुछ लोगों के पेट में ये बात पच नहीं रही है कि भारत शुरुआती तीन विकेट खोने के बाद भी मैच जीत गया. कुछ यूज़र्स विराट कोहली की तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ मैच को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. यहां देख लो रिएक्शंस. (India Vs Australia)