इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना हर क्रिकेटर(Cricketer) का सपना होता है, जो दिलो-जान से मेहनत करते हैं उनका ये सपना पूरा भी होता है. ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए क्रिकेट खेल कर अपना और देश का नाम रौशन कर रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारत के होते हुए भी अपने देश की टीम से नहीं किसी और देश की टीम के लिए खेल रहे हैं.


चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में जो हैं तो भारतीय मूल के, लेकिन क्रिकेट वो किसी दूसरी कंट्री के लिए खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: युवराज, कैफ़ या जडेजा नहीं, बल्कि ये क्रिकेटर था भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा फ़ील्डर 

1. एजाज़ पटेल 

एजाज़ पटेल(Ajaz Patel) न्यूज़ीलैंड के स्पिन बॉलर हैं. इनका जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन वो न्यूज़ीलैंड में पले-बढ़े हैं. इसलिए वो वहीं के लिए खेलते हैं. इन्होंने ही हाल ही में मुंबई टेस्ट में एक इनिंग में पूरे 10 विकेट हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया था.

Lokmat

2. हसीब हमीद  

क्रिकेटर हसीब हमीद भी भारतीय मूल के हैं. उनके माता-पिता भारतीय हैं. ये इंग्लैंड के लिए खेलते हैं. इन्होंने 2016 में इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू किया था. 

Twitter

3. ईश सोढ़ी 

ईश सोढ़ी भी न्यूज़ीलैंड के लिए खेलते हैं. उनका जन्म लुधियाना में हुआ था. मगर वो बचपन में अपने परिवार के साथ न्यूज़ीलैंड चले गए थे. यहीं उन्होंने क्रिकेट खेलने की ट्रेनिंग ली और उनकी टीम से खेलने लगे. 

Scroll

4. केशव महाराज 

दक्षिण अफ़्रीका के लिए क्रिकेट खेलते हैं केशव महाराज. इनके पिता अठमनद महाराज भारत में होने वाली रणजी ट्राफ़ी में खेल चुके हैं. 

mykhel

5. रचिन रवींद्र

रचिन रवींद्र के पिता भारतीय मूल के हैं, जो कभी बैंगलोर में रहते थे. वो करियर के लिए न्यूज़ीलैंड चले गए और वहीं बस गए. रचिन का जन्म भी वहीं हुआ, इसलिए वो न्यूज़ीलैंड की टीम से ही खेलते हैं. 

sportslightmedia

6. जसकरन मल्होत्रा 

जसकरन मल्होत्रा अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. इनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. ये भी 1 ओवर में 6 सिक्स लगा चुके हैं.  

dnaindia

7. सिम्मी सिंह 

सिम्मी सिंह का पूरा नाम सिमरनजीत सिंह है. ये भी पंजाब के रहने वाले हैं जो आयरलैंड में बस गए हैं. अब ये उनकी टीम से ही क्रिकेट खेलते हैं. 

mykhel

8. जतिंदर सिंह 

जतिंदर सिंह भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं जो ओमान के लिए क्रिकेट खेलते हैं. इनका जन्म लुधियाना में हुआ था. ये 2011 से ओमान की टीम में खेल रहे हैं.

espncricinfo

दूसरे देश की टीम से ही सही इन क्रिकेटर्स ने दुनिया में भारतीयों का मान ज़रूर बढ़ाया है.