Women Playing 11 Team : भारत ने महिला टी20 विश्व कप 2023 (Women T20 World Cup 2023) में विजयी आगाज़ किया है. भारत ने 12 फ़रवरी को दक्षिण अफ़्रीका में हुए अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटा दी है. पाकिस्तान ने भारत को 150 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इस रोमांचक मैच में जीत हासिल करने के बाद हर तरफ़ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ़ें हो रही हैं. हालांकि, तारीफ़ करने और किसी से तुलना करने के बीच में खिंची हुई एक रेखा है, जो शायद हमें समझने की ज़रूरत है. कई मीडिया पब्लिकेशन ने तो इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की तुलना भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स से करने में भी गुरेज़ नहीं किया. ये वाकया ही हमें ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या महिला क्रिकेटर्स की अपनी कोई पहचान नहीं है? क्या उनके खेल प्रदर्शन की तुलना पुरुष खिलाड़ियों से करना सही है?

अगर आंकड़ों की बात करें, तो आज भी महिला क्रिकेट की पॉपुलैरिटी पुरुष क्रिकेट से बेहद कम है, जोकि ख़ुद में काफ़ी शर्मनाक बात है. इसलिए आपकी महिला क्रिकेट के बारे में जानकारी को थोड़ा और बढ़ाने के लिए हम आपको टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेटर्स की प्लेइंग 11 टीम से मिलवा देते हैं, जो अपने पहले मैच में ही काफ़ी शानदार प्रदर्शन दिखा कर देश का नाम ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं.
1. हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान हैं. वो एक ऑलराउंडर हैं. साथ ही वो भारत की ओर से 100 इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला हैं.

2. हरलीन देओल
हरलीन देओल दाएं हाथ की एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं. अपने करियर में हरलीन ने 1 वनडे और 9 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

3. शेफ़ाली वर्मा
शेफ़ाली वर्मा को भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने का क्रेडिट दिया जाता है. उन्होंने अब तक 52 टी-20 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 24.78 की एवरेज से 1264 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में वो टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं.

4. यास्तिका भाटिया
यास्तिका भाटिया बाएं हाथ की बल्लेबाज़ होने के साथ ही विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच में अपनी ज़बरदस्त फील्डिंग का प्रदर्शन किया था.

5. ऋचा घोष
ऋचा घोष हाल ही में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टी20 वर्ल्ड कप मैच में टर्निंग पॉइंट साबित हुई थीं. उन्होंने 18वें ओवर के शुरुआती तीन गेंदों में तीन चौके जड़ कर मैच का रुख बदल दिया था.

6. जेमिमा रोड्रिगेज
जेमिमा रोड्रिगेज के नाबाद अर्धशतक ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 38 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

7. दीप्ति शर्मा
दीप्ति महिला और पुरुष वर्ग दोनों को मिलाकर भारत की पहली ऐसी क्रिकेटर हैं, जिसने वनडे में लगातार 50 से ज्यादा मैच और टी20 में भी लगातार 50 से ज्यादा मैच खेले हैं. वो टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर हैं.

8. पूजा वस्त्राकर
पूजा वस्त्राकर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वो पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए दो टेस्ट (5 विकेट), 13 वनडे (6 विकेट) और 24 टी20 मुकाबले (19 विकेट) खेले हैं.

9. राधा यादव
राधा यादव ने हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में 4 ओवर गेंदबाजी की और 21 रन देकर 5.25 की इकोनॉमी से 2 विकेट चटकाए. इस खिलाड़ी में मैच का पासा पलटने की काबिलियत है और अपनी फील्डिंग से भी इन्होने बहुत बार मैच का पासा पलटा है.

10. राजेश्वरी गायकवाड़
राजेश्वरी गायकवाड़ ने साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो दाएं हाथ की बल्लेबाज़ है और धीमी गति से बाएं हाथ की गेंदबाज़ हैं.

11. रेणुका ठाकुर सिंह
रेणुका सिंह ठाकुर राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज़ हैं. आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित क्रिकेटरों में रेणुका का नाम भी शामिल है.
