Mohammed Shami World Cup 2023: कल मुंबई में वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफ़ाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड की टीम को 70 रन से मात देकर 2019 के वर्ल्ड कप का बदला ले लिया. इस जीत के असल हीरो रहे इंडियन पेसर मोहम्मद शमी.

Mohammed Shami The Inspirational Bowler From India
twitter

इनकी कहर बरपाती गेंद के आगे कीवी यानी न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के प्लेयर टिक न सके. इस मैच में विरोधी टीम के 7 प्लेयर को उन्होंने अकेले ही पवेलियन चलता किया. इस तरह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक इतिहास भी रचा. वो विश्व कप के इतिहास में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले बॉलर बने.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: जानिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के बाद क्यों किया था ‘मंकी पोज़’ सेलेब्रेशन

7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

Mohammed Shami The Inspirational Bowler From India
twitter

वर्ल्ड कप के किसी मैच में वो 7 विकेट झटकने वाले अकेले भारतीय बॉलर भी बने. वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. मगर आज टीम इंडिया की जान बन चुके इस बॉलर की कहानी बड़ी ही दर्द भरी रही है. इतनी की ये एक बार अपनी जान तक देना चाहते हैं, मगर बुरे वक़्त में भी शमी ने हौसला नहीं टूटने दिया. अपने परिवार और टीम के दम पर ख़ुद को फिर से निखारा और साबित किया कि फ़्लॉवर नहीं फ़ायर हैं. 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी से World Cup के प्लेइंग 11 से बाहर रखने पर पूछा तीखा सवाल, जवाब सुनकर दिल ख़ुश हो जाएगा

लोगों ने किया ट्रोल

Mohammed Shami Bowler From India
twitter

बात उन दिनों की है जब अमरोहा का ये खिलाड़ी शादीशुदा था. 2014 में इनकी शादी हुई थी हसीन जहां (Hasin Jahan) से, जो एक चीयर लीडर थीं. सब कुछ ठीक था पर 2018 में शमी के जीवन में तूफ़ान आ गया. उनकी पत्नी ने हैरेसमेंट, रेप और मैच फ़िक्सिंग तक के आरोप लगा डाले. इन आरोपों से उनकी हर जगह बहुत बदनामी हुई. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. 

करना चाहते थे आत्महत्या

Mohammed Shami   From India
twitter

इन सब से शमी इतने टूट गए कि एक बार उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोचा था. मोहम्मद शमी ने 2020 में एक इंस्टा चैट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने ये बात कुबूल की थी. पर यहां शमी का सहारा बना उनका परिवार. वो हमेशा उनके साथ रहने लगे, कभी वो उन्हें अकेला नहीं छोड़ते थे, उन्हें डर था कि कहीं शमी कोई ग़लत कदम न उठा लें. इस सब से उबरने में परिवार शमी की ख़ूब मदद की. 

लॉकडाउन में बहाया खूब पसीना

Mohammed Shami
twitter

फिर हालात सही लगने लगे तो अमरोहा एक्सप्रेस फिर से पटरी पर लौट आई. लॉकडाउन के दौरान शमी ने अपने घर पर ही पिच बनाकर प्रैक्टिस की. यहां खूब पसीना बहाया और अपनी मेहनत के दम पर वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बने. मगर अभी भी वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिली.

पहले मैच में ही झटके 5 विकेट 

Mohammed Shami The Inspirational Bowler From India
twitter

जब उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौक़ा मिला तो पहले ही मैच में 5 विकेट झटक लिए. पहली ही गेंद पर इस वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने. आज टीम इंडिया फ़ाइनल में पहुंची है तो मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत. टीम इंडिया तीसरा विश्व कप खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है. 

मोहम्मद शमी सहित बाकी के टीम प्लेयर्स की फ़ॉर्म को देखते हुए, ऐसा लगता है कि 19 नवंबर की तारीख़ को टीम इंडिया ज़रूर इतिहास दोहराएगी.