World Cup 2023 Rohit Sharma: इंडियन टीम ने कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड (England) को 100 रन से एकतरफा हराकर सबको हैरान कर दिया. इंडियन टीम की इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने इस मुकाबले में 87 रन की पारी खेली. 

हिटमैन की सफलता के पीछे है ये पूर्व कप्तान

Rohit Sharma
twitter

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये 100वां इंटरनेशनल मैच था बतौर कप्तान. इस मैच में हिटमैन ने 18000 रन भी पूरे किए. पर क्या आप जानते हैं इनकी सफलता का राज क्या है. रोहित शर्मा की सफलता के पीछे एक पूर्व कप्तान का हाथ है.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की सफलता का राज़ है वो सीक्रेट पिच जो इन्होंने यूपी के अपने घर में बना रखी है

Success Of Rohit Sharma
twitter

ये कोई और नहीं कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni). वो धोनी ही थे जिन्होंने बतौर ओपनर रोहित शर्मा की बैटिंग स्किल को निखारने में मदद की थी. उन्होंने ही रोहित को ओपनर के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कहा था. 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है वो डिज़ाइनर जिसने तैयार की है भारतीय क्रिकेटर्स की World Cup की जर्सी

रोहित ने ख़ुद कही थी ये बात

Man’s

रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. रोहित ने कहामुझे लगता है कि ODIs में ओपनिंग करने का निर्णय ही था जिसने मेरे करियर को नई दिशा दी. ये धोनी ही थे जिन्होंने ये डिसीजन लिया था. ये 2013 की बात है चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से पहले मेरे पास आए और मुझे ओपन करने के लिए कहा. इसके बाद ही मैं अच्छा बैट्समैन बन सका. यही नहीं उन्होंने मुझे गेम के समझने और सही डिसीजन लेने में भी काफ़ी मदद की.’ 

वर्ल्ड कप में धुंधाधार बैटिंग कर रहे हैं रोहित 

MS Dhoni Is Behind The Success Of Rohit Sharma
twitter

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 2013 में जब पहली बार उन्होंने ओपनर के रूप में पहली पारी खेली थी उसमें 80 रन ठोके थे. मज़े की बात ये है कि उन्होंने ये पारी इंग्लैंड के ही खिलाफ़ खेली थी. जिसे उन्होंने कल हराया है. इस वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा बतौर ओपनर धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं और इनमें 393 रन बना चुके हैं. इंडिया की तरफ से उन्होंने ही सबसे अधिक रन बनाए हैं.

जिस तरह से वो बैटिंग कर रहे हैं लगता है कि वो वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर बन जाएंगे.