Pakistani Cricketers Favorite Food : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का ख़ुमार पूरे देश-विदेश में सिर चढ़कर बोल रहा है. अलग-अलग देशों की टीम के ख़िलाड़ी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं. इस बीच उन्हें अपनी फ़िटनेस का भी ख़ासा ध्यान रखना पड़ता है. हालांकि, वो भी एक इंसान हैं और उनके भी कुछ कम्फर्ट फ़ूड होते हैं, जो ज़रूरी नहीं कि हेल्दी ही हों.
आइए आज हम आपको पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के फ़ेवरेट फ़ूड आइटम्स बता देते हैं, जिन्हें वो चाव से खाना पसंद करते हैं.
1- मोहम्मद रिज़वान
विकेटकीपर और बैटर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को काबुली पुलाव से प्यार है. इस डिश में लैम्ब, गाज़र और किशमिश होते हैं. ये अफ़गानिस्तान की राजधानी काबुल की डिश है. ये पुलाव पेशावर में काफ़ी फ़ेमस है, जोकि रिज़वान का होमटाउन भी है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली समेत इन 10 भारतीय क्रिकेटर्स के पसंदीदा फ़ूड आइटम, जिन्हें वो बेहद चाव से खाते हैं
2- बाबर आज़म
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) बिरयानी के बिना नहीं रह सकते. हालांकि, ये धांसू बैटर एक सख्त हेल्दी रुटीन अपनाता है, जिसकी वजह से वो बिरयानी कभी-कभी ही खा पाते हैं. ये एक डाइट है, जो बाकी पाकिस्तानी प्लेयर्स भी फॉलो करते हैं, क्योंकि पूर्व कप्तान मिसबाह-उल-हक़ ने ऑयली फ़ूड पर बैन लगा दिया था.
3- इमाम-उल-हक़
ये बाएं हाथ का ओपेनर बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक़ (Imam-Ul-Haq) अपनी डाइट को लेकर काफ़ी जागरूक है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बल्लेबाज़ अपने लंच में सिर्फ़ फल और योगर्ट ही लेता है. हालांकि, अपने जवानी के दिनों में उन्होंने अपने होमटाउन मुल्तान में कई फूड्स एन्जॉय किए हैं. वो मुल्तान का वर्ल्ड फ़ेमस सोहन हलवा बेहद पसंद करते हैं. एक बार उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, “मुझे अभी भी ख़ूब गोलगप्पे खाना याद है.”
4- शादाब ख़ान
ऑल-राउंडर शादाब ख़ान (Shadab Khan) ने शेयर किया था कि उनकी फ़ेवरेट डिश अचार गोश्त है. ये एक मीट करी होती है, जिसे अचार के साथ पकाया जाता है और अपने यूनिक फ्लेवर के लिए काफ़ी पॉपुलर है. उन्होंने ये बात ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान कही थी.
5- फखर ज़मन
पूर्व नेवी मैन फखर ज़मन (Fakhar Zaman) अपने चीट डेज़ में चीज़ से भरा हुआ पास्ता खाते हैं. चूंकि वो काफ़ी हेल्थ फ्रीक हैं और अपनी डाइट का अच्छे से ख्याल रखते हैं, तो वो पास्ता कभी-कभी ही खा पाते हैं.
6- शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें Nando’s का फ़ेमस पेरी-पेरी फ्लेम ग्रिल्ड चिकन बेहद पसंद है.
7- मोहम्मद नवाज़
मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे विशेष रूप से मणिपुरी व्यंजन पसंद हैं. जब भी मैं दूर होता हूं, तो कुछ न कुछ याद आता है. सभी व्यंजनों में मेरा पसंदीदा एक मणिपुरी व्यंजन है जिसका नाम एरोम्बा है. इसके कई प्रकार हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे उनमें से हर एक पसंद है.“
ये भी पढ़ें: Virat Kohli’s Diet: एकदम सादा भोजन खाकर विराट कैसे रखते हैं खुद को Fit, जानिए उनकी फ़िटनेस का राज
8- उसामा मीर
पाकिस्तानी लेग स्पिनर उसामा मीर (Usama Mir) ने एक बार ट्विटर पर बताया था कि उनका फ़ेवरेट फ़ूड पिज़्ज़ा है.