Salary And Perks Of Men’s Indian Cricket Team Coach: इंडियन क्रिकेट टीम के फ़ैंस पूरी दुनिया में हैं. इसमें एक से एक उम्दा प्लेयर्स जो हैं, लेकिन सिर्फ़ प्लेयर्स ही नहीं, भारतीय टीम के कोच भी आला दर्जे के होते हैं. इंडियन से लेकर विदेशी तक हर तरह के कोच के अंडर खेल चुकी है टीम इंडिया. 

Indian Cricket Team
ANI News

अब कोच का काम और ज़िम्मेदारियां बहुत सी हैं तो जाहिर सी बात है कि उन्हें सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती होगी. चलिए आज आपको बताते हैं कि लगभग साल में 10 महीने घर से बाहर टीम के साथ रहने और टीम के प्रदर्शन को लगातार सुधारने के लिए इंडियन टीम के कोच को क्या सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं. 

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान, जिन्होंने भारत की महिला क्रिकेटर्स को शिखर पर पहुंचाया

इतनी मिलती है सालाना सैलरी

Republic TV

फ़िलहाल इंडियन क्रिकेट टीम के कोच पूर्व कप्तान और बैट्समैन राहुल द्रविड़ हैं. इनको 2021 में रवि शास्त्री का टर्म ख़त्म होने के बाद नियुक्त किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय क्रिकेट कोच का वेतन 10 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है. बताया जाता है कि राहुल द्रविड़ को उनके कार्यक्रम के लिए इतना भुगतान किया गया था और ये इस काम के लिए किसी को मिला सबसे बड़ा पारिश्रमिक है. (Salary Of Men’s Indian Cricket Team Coach)

ये भी पढ़ें: दिन-रात टीवी के सामने बैठ कर Cricket देखने वालों, क्या क्रिकेट का फ़ुल फ़ॉर्म और हिंदी मतलब पता है?

बिज़नेस क्लास की फ़्लाइट टिकट 

Men’s Indian Cricket Team flight with coach
Twitter

उनसे पहले रवि शास्त्री कोचिंग से 2019 में 8 करोड़ रुपये कमा रहे थे. इसके अलावा नौकरी में जाहिर तौर पर कोच की यात्रा और रहना भी शामिल होता है. उन्हें बिज़नेस क्लास की फ़्लाइट टिकट और 5 स्टार होटल में ठहराया जाता है. सभी टीम मेंबर्स को बिज़नेस क्लास में ट्रैवल करवाने का निर्णय वर्ष 2017 में किया गया था, जब खिलाड़ियों ने इकोनॉमी क्लास में लेग स्पेस की कमी और उनका ध्यान आकर्षित करने वाले फ़ैंस की बहुतायत के बारे में शिकायत की थी.

दैनिक भत्ता

Men’s Indian Cricket Team Coach rahul
XP

दरअसल, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने सुझाव दिया था कि बोर्ड को टीम की यात्रा के लिए अपना ख़ुद का विमान ख़रीदना चाहिए, जिसमें BCCI पूरी तरह सक्षम है. वैसे अभी तक ऐसा हुआ नहीं है, लेकिन बिज़नेस क्लास में ज़रूर खिलाड़ी और कोच ट्रैवल करने लगे हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट/सीरीज़ के दौरान टीम और कोच को दैनिक भत्ता भी मिलता है.

बड़ी जीत पर मिलता है बोनस

Men’s Indian Cricket Team Coach rahul
Mens

2019 में विदेशी आयोजनों के लिए ये भत्ता पहले के $125 (₹8,899.65) से बढ़ाकर $250 (₹17,799.30) कर दिया गया था. ये यात्रा, ठहरने आदि से परे उनके व्यक्तिगत ख़र्चों के लिए है. साथ ही बड़ी जीत पर खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचेस को भी बोनस के रूप में अतिरिक्त पैसे मिलते हैं. उदाहरण के लिए 2017 में भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई ने कोच अनिल कुंबले को ₹25 लाख दिए थे.

है ना इंडियन क्रिकेट कोच की नौकरी शाही.