Weird Awards Given To Cricketers: क्रिकेटर्स जब फ़ील्ड पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें कुछ न कुछ अवॉर्ड्स मिलते हैं. कभी ये अवॉर्ड रुपयों के तौर पर होते हैं तो कभी ट्रॉफी और कभी-कभी कुछ सामान भी उन्हें मिलता है.

मगर कुछ मौक़े ऐसे भी होते हैं, जब उन्हें अजीबो-ग़रीब अवॉर्ड्स थमा दिए जाते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही अवॉर्ड्स के बारे में आपको बताएंगे, जो क्रिकेटर्स को मिले हैं.

Weird Awards Given To Cricketers

1. ब्लेंडर

इंग्लैंड के क्रिकेटर ल्यूक राइट को को ढाका प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के रूप में ब्लेंडर मिला था.

2. मिनी ट्रक

reddit

आपको याद होगा एक बार एमएस धोनी स्टेडियम में मिनी ट्रक पर सवार थे. उनके साथ टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स भी थे. ये मिनी ट्रक जसप्रीत बुमराह को मिला था, जो 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुने गए थे.

3. बेल्ट

रॉबिन उथप्पा को इंटरनेशनल T20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने पर ग्रीन बेल्ट मिली थी. ये बिल्कुल WWE में मिलने वाली बेल्ट की तरह ही थी.

4. स्नैक हैंपर

कैरेबियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को स्नैक हैंपर बतौर गिफ़्ट मिले थे.

5. लॉनमॉवर

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मखाया नतिनी को आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैन ऑफ द मैच चुना गया था. उन्हें लॉनमॉवर अवॉर्ड मिला था.

6. 5 लीटर पेट्रोल

https://twitter.com/Loyalfanofrohit/status/1366760652333674498

भोपाल के एक स्थानीय टूर्नामेंट में भोपाल टीम के एक खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के रूप में 5 लीटर पेट्रोल मिला था.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli 15 जनवरी को क्यों बन जाते हैं Super Human, इस दिन कर चुके हैं कई कमाल