What Virat Kohli Eats In World Cup 2023: भारतीय टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इस विश्व कप में कमाल की पारियां खेली हैं. टीम को आख़िरी गेंद पर जिताना मानों विराट की स्पेशलिटी है. मैच में पूरे समय एनर्जी बरक़रार रखना खिलाड़ियों के बहुत ही अहम होता है. जिसके लिए उन्हें अपने डाइट का ख़ास ख़्याल रखना पड़ता है. हालही में, रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ी जहां रुके हैं, वहां के हेड शेफ ने विराट की विश्व कप की डाइट के बारे में बताया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि विराट कोहली अपनी डाइट में क्या-क्या खाते हैं (What Virat Kohli Eats During World Cup).

ये भी पढ़ें: World Cup में सबसे तेज़ शतक लगा चुके हैं ये 10 क्रिकेटर, इस लिस्ट में शामिल है सिर्फ़ 1 भारतीय

भारतीय खिलाड़ियों को उनके रूटीन के मुताबिक एक न्यूट्रिशनिस्ट मिलता है. जो होटल में शेफ को बताता है कि खिलाड़ियों को कितना पोषण आहार देना है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात चीत में चेन्नई के हेड शेफ ने विराट कोहली की डाइट के बारे में खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि वो बाकी खिलाड़ियों से कितने अलग खाना खाते हैं.

उन्होंने बताया, “विराट मांस नहीं खाते हैं और इसलिए हम उबले हुई डिश, जैसे शाकाहारी डिम सम्स, और अन्य सब्जी-आधारित प्रोटीन, जैसे सोया, मॉक मीट और लीन प्रोटीन, जैसे टोफू ही विराट को खाने में देते हैं. हम जितना संभव हो उतना कम डेयरी उत्पादों को शामिल करते हैं.

उन्होंने बताया कि बाकी खिलाड़ी खाने में हाई प्रोटीन और लो कार्ब्स फ़ूड खाते हैं. इसके अलावा होटल में प्लेयर्स शराब जैसी चीज़ों को हाथ भी नहीं लगाते हैं. लेकिन अगर मैच जीत जाएं, तो फ़ूड लिस्ट में शराब भी जुड़ जाती है.

ये भी पढ़िए: World Cup 2023: ये 10 खिलाड़ी लगा चुके हैं सबसे लंबे छक्के, जानिए रोहित शर्मा ने कितना लंबा छक्का मारा