World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे ‘वर्ल्ड कप’ खेला जाना है. इसी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में घमासान मचा हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने बयान दिया कि ‘अगर भारत ‘एशिया कप’ के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो फिर हम भी ‘वर्ल्ड कप’ खेलने भारत नहीं जाएंगे’. इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार भारत (India) नहीं आने की बात कह चुका है. लेकिन सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान ‘वर्ल्ड कप 2023’ से बाहर रहने की सोच भी नहीं सकता है. इसके पीछे की कई कारण हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए भारतीय इतिहास के दो सबसे बड़े पहलवान ‘दारा सिंह’ और ‘गामा पहलवान’ की डाइट क्या थी

Cricketworldcup

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के बोर्ड को एक निश्चित धनराशि वितरित करता है. टेस्ट प्लेइंग नेशन से लेकर एसोशिएट मेंबर्स तक को हर साल क्रिकेट की गतिविधयों को सिचारु रखने के लिए करोड़ों रुपये दिए जाते हैं. आईसीसी 4 सालों (2024-27) के लिए क़रीब 60 करोड़ डॉलर (4956 करोड़ रुपये) वितरित करने जा रहा है. इस दौरान भारत समेत दुनिया की कई बड़ी टीमों को अरबों रुपये मिलने वाले हैं. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है.

Cricketworldcup

पाकिस्तान को मिलेंगे इतने अरब रुपये

दरअसल, आईसीसी के ‘डिस्ट्रीब्यूशन प्लान’ के तहत अगले 4 सालों (2024-27) में PCB को 285 करोड़ रुपये मिलने हैं. अगर पाकिस्तान ‘वर्ल्ड कप 2023’ से बायकॉट करता है तो ICC से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को मिलने वाली फंडिंग बंद हो सकती है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमाई का 50 फ़ीसदी हिस्सा ICC से आता है. फंडिंग बंद होने से PCB कंगाल हो जाएगा.

pakobserver

पाकिस्तान ‘एशिया कप’ में खेलने या नहीं खेलने से मना कर सकता है, लेकिन ‘वर्ल्ड कप’ और ‘चैंपियंस ट्रॉफ़ी’ ICC के टूर्नामेंट हैं. इन्हें खेलने से कोई भी देश मना नहीं कर सकता है. अगर कोई टीम ICC के नियम मानने से इंकार करती है तो उसे कई तरह के नुक्सान भुगतने पड़ते हैं. टीम को क्रिकेट खेलने से बैन भी किया जा सकता है.

twitter

छिन सकती है ‘चैंपियंस ट्रॉफ़ी’ की मेज़बानी

दरअसल, पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC इवेंट की मेज़बानी मिली है. वो 2025 में ‘चैंपियंस ट्रॉफ़ी’ की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में अगर पाकिस्तान ‘वर्ल्ड कप’ खेलने से इंकार करेगा तो आईसीसी उससे ‘चैंपियंस ट्रॉफ़ी’ की मेजबानी का अधिकार छीन सकता है. वहीं ‘वर्ल्ड कप’ का बायकॉट करने की स्थिति में ICC पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर बैन भी लगा सकता है.

ndtv

आईसीसी की कमाई से भारत को मिलेंगें अरबों रुपये

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अपने ‘डिस्ट्रीब्यूशन प्लान’ के तहत अगले 4 सालों (2024-27) के लिए क़रीब 60 करोड़ डॉलर (4956 करोड़ रुपये) वितरित करने जा रहा है. इसमें सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी भारत की रहने वाली है. ICC के राजस्वसे भारत को क़रीब 38.50 प्रतिशत (1908 करोड़ रुपये) मिलने वाले हैं.