Top Electric Cars In India: वक्त, मौसम और पर्यावरण सब समय के साथ बदलते चले जा रहे हैं. दिल्ली-NCR में बढ़ता हुआ स्मॉग, हर साल झुलसा देने वाली गर्मी, बिन मौसम बरसात आदि ऐसे कई सारे बदलाव हैं, जो हमें पर्यावरण में चेंज की वजह से बीते कुछ सालों में देखने को मिले हैं. अगर हाल ऐसा ही रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व ही मिट जाएगा. इसी वजह से दुनियाभर के तमाम देश इको-फ्रेंडली चीज़ें इस्तेमाल करने पर ज़ोर दे रहे हैं. भारत में भी इलेक्ट्रिक कार्स के उपयोग में इजाफ़ा देखा गया है. हालांकि, इलेक्ट्रिक कार यूजर्स की संख्या बाकी ईधनों से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में अभी काफ़ी कम है. लेकिन अगर एक रिपोर्ट की मानें, तो साल 2019-20 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई थी.
आइए आपको भारत की उन टॉप इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में बता देते हैं, जिनके फ़ीचर्स ईधन वाली गाड़ियों से भी क़माल के हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक कार अपने गैरेज में शामिल करने का मन बना रहे हैं, तो आपको नीचे दी गई लिस्ट पर एक बार ज़रूर नज़र मार लेनी चाहिए. (Top Electric Cars In India)
Top Electric Cars In India
1. मर्सिडीज़ बेंज- EQC
ये एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जो लग्ज़री और उम्दा फ़ीचर्स का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन है. ये कार भारत में धड़ल्ले से बिक रही है. ये ऑटोमेटिक कार 760 NM का पीक टार्क और 402.30 BHP की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. ये हाई टेक सिल्वर, ग्रेफ़ाइट ग्रे और पोलर व्हाइट कलर में अवेलेबल है. इसका प्राइस 1.06 करोड़ रुपये के क़रीब है.
2. ऑडी RS e-tron GT
ऑडी ने हाल ही में ये लग्ज़रियस कार लॉन्च की है. इस कूप कार में 5 लोगों की सीटिंग क्षमता है. ये ऑटोमेटिक कार है और 830 NM का टार्क और 636.98 BHP की पॉवर जनरेट कर सकती है. ये मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने का दावा करती है. इस कार की कीमत 2.04 करोड़ रुपये है. (Top Electric Cars In India)
3. BYD E6
BYD (Build Your Dreams) कंपनी ने इस MUV कार को सिर्फ़ कमर्शियल ख़रीददारों के लिए दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था. ये ऑटोमेटिक कार 5 सीटर है और 29 लाख रुपये के आकर्षक प्राइस रेंज के साथ आती है. ये फ़ुल चार्ज होने पर 520 किलोमीटर का माइलेज देती है. ये डॉक्टर ब्लैक, क्रिस्टल व्हाइट और ब्लू ब्लैक डुअल टोन के कलर वेरिएंट के साथ आती है.
ये भी पढ़ें: कार के Logo से कार का मॉडल पहचान लेने वालों, आज इन 20 कारों के Logos का मतलब भी जान लो
4. ऑडी e-tron
ऑडी कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कार के दो मॉडल e-Tron 50 और e-Tron 55 साथ में पेश किए थे. ये कार सिग्नेचर सिंगल फ्रेम ग्रिल, LED टेल लाइट्स और सॉफ्ट दरवाज़ों से लैस है. इसमें पैनोरामिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग भी है. इस कार को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है. (Top Electric Cars In India)
5. जैगुआर I-पेस
ये 5 सीटर SUV कार ऑटोमेटिक है. ये 696 NM का मैक्सिमम टार्क और 394.26 BHP की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करती है. ये कलर्स में आपको ढेर सारी वैरायटी देती है. इसे मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था. इसका प्राइस 1.08 करोड़ रुपये है.
6. टाटा टाइगर EV
ये भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान कार है. ये 5 सीटर ऑटोमेटिक कार 0 से 80 प्रतिशत मात्र 65 मिनट में चार्ज हो जाती है. ये 170 NM का टार्क और 73.75 BHP की मैक्सिमम पॉवर जनरेट कर सकती है. ये आपको 4 कलर्स सिग्नेचर टील ब्लू, टील ब्लू डुअल टोन, डेटोना ग्रे डुअल टोन और डेटोना ग्रे कलर में मिल जाएगी. आप इसे 11.99 लाख रुपये के शुरुआती प्राइस पर ख़रीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस कार में बैठ कर आप सिर्फ़ सड़क पर ही नहीं, बल्कि आसमान में भी हवा से बातें कर सकते हैं
7. पोर्श टेक्कन
ये एक 5 सीटर इलेक्ट्रिकल स्पोर्ट्स कार है, जो आपको 1.5 करोड़ रुपये के शुरुआती प्राइस पर मिल जाएगी. ये कार काफ़ी पहले लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इसे नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया. ये 500 NM का मैक्सिमम टार्क और 616.87 BHP की मैक्सिमम पॉवर जनरेट कर सकती है. इसके काफ़ी कलर रेंज मार्केट में अवेलेबल हैं.
8. महिंद्रा eVerito
महिंद्रा भारत में इलेक्ट्रिक कार तब लेकर आया, जब लोगों के लिए ये कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया था. इस सेडान कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. ये 10.15 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आती है. इसे तीन-फेज़ के 72V इलेक्ट्रिक मोटर से ऊर्जा मिलती है, जो 41PS पॉवर और 91 NM टार्क जनरेट करता है. इसे आप डायमंड व्हाइट और डेसट सिल्वर में ख़रीद सकते हैं.
9. टाटा नेक्सन EV
इसकी शुरुआती क़ीमत 14.09 लाख रुपये है और 16.90 लाख रुपये तक जाता है. इसको 5 वैरिएंट में ऑफ़र किया गया है. टाटा नेक्सन EV का बेस मॉडल XM है और इसका टॉप वैरिएंट टाटा नेक्सन EV XZ प्लस लक्स डार्क एडिशन है, जो 16.90 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है. ये SUV कार 245 NM का मैक्सिमम टार्क और 127 BHP की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करती है.
10. Hyundai Kona EV
ये कार भारत में साल 2019 में पेश की गई थी. सिंगल चार्जिंग में ये कार 452 KM का सफ़र तय कर सकती है. इसको चार्ज करने के लिए काफ़ी सारे चार्जिंग ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. इस SUV कार की रनिंग कॉस्ट भी डीज़ल या पेट्रोल कार के मामले में कम है. इसमें 6 एयरबैग्स, सनरूफ़, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और 8 इंच का टचस्क्रीन भी है. इसकी कीमत 23.79 लाख रुपये है.
ये इलेक्ट्रिक कार्स इको-फ्रेंडली होने के साथ ही शानदार भी हैं.