छोटी-छोटी और अचानक से आयी ख़ुशियां बहुत क़ीमती होती हैं. जैसे आप कितने भी पैसे कमा लें लेकिन आपको किसी पुरानी जीन्स या किताब में 50 रुपये का नोट मिल जाए तो आपका दिन बन सकता है. इन ख़ुशियों की सबसे ख़ास बात ये होती है कि आप इनके लिए तैयार नहीं होते. ये छोटी ख़ुशियां हमारे जीवन को थोड़ा-सा और ख़ुशहाल बना कर चली जाती हैं.
सोचिये ऐसी ख़ुशी हमें रोज़मर्रा के पहनने वाले कपड़ों से मिले तो मज़े ही आ जाएंगे न!? आज हम ऐसे ही 25 किस्मत वाले लोगों की तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें उनके Creative Clothes ने Surprise दिया.
1. चश्मा पोंछने के लिए ख़ास कपड़ा
जो भी चश्मा पहनता है वो इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ सकता है कि चश्मा साफ़ करने के लिए कपड़े का न मिलना, कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है. इस शर्ट में चश्मा पोंछने के लिए अलग से कपड़ा लगाया गया है.

2. सिग्नल और ब्रेक लाइट दिखाने वाली जैकेट
इस बाइक वाले की जैकेट में बाइक की लाइट्स लगी हुई हैं जो साथ-साथ जल जाती हैं. इससे ट्रैफ़िक में पीछे वालों को बड़ी आसानी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: एक लड़के ने अपने 84 साल के दद्दू को ‘Fashionable’ कपड़े पहना दिए और दद्दु हीरो बन गए!
3. पत्तियों वाला Raincoat
आम से दिखने वाले इस Raincoat में फूल-पत्तियों की डिज़ाइन बनी हुई है लेकिन वो तभी दिखती है जब ये Raincoat भीगा हुआ हो.

4. Bra Strap को एक ही जगह रखने के लिए ड्रेस में बनी जगह
इस ड्रेस को बनाने वाले ने एक धागा लगा दिया है ताकि Bra Strap को उसमें फंसाया जा सके.

5. कंपनी का ये मज़ेदार Tag
कपड़ों के Tag में अक्सर कपड़े को धोने या इस्त्री करने के लिए सावधानियां लिखी रहती हैं. मगर इस कपड़े में सावधानी लिखने के साथ-साथ मज़ाक भी कर दिया.

6. सीटी वाली चैन
इस बन्दे की जैकेट की चैन में एक छोटी सी सीटी लगी हुई है. वाकई Creative Clothes का ये उदाहरण बेजोड़ है.

7. Tag में सिलने वाले का नाम
ऊपर हमने देखा कैसे कपड़ों में लगे टैग में मज़ाक किया जा सकता है. वैसे ही इस कपड़े में उसे सिलने वाले के बारे में बताया गया है.

8. रिमोट कंट्रोल वाला जूता
आपने जूतों की अलग-अलग डिज़ाइन ख़ूब देखी होगी लेकिन इस जूते के निचले हिस्से में रिमोट कंट्रोल की डिज़ाइन बना दी गयी है.

9. पैंट की जेब में किसी का चेहरा

10. AC वाली जैकेट
Construction Workers के लिए बनाई गयी इस जैकेट में AC लगा हुआ है. जिन लोगों को ये जैकेट घंटों पहननी पड़ती होगी उनके लिए ये बड़ी राहत की बात होगी.

11. पीछे की पॉकेट में लगी No-Slip Grip
इस जीन्स के पीछे की पॉकेट में No-Slip Grip लगी हुई है ताकि पैसे और Credit Card जैसी चीज़ें न गिर जाएं.

12. पसीने वाली Gym T-shirt
Gym जाने वालों के बनाई गयी ख़ास T-shirt. ये T-shirt बताएगी कि ‘भाई बहुत कसरत हो गयी, अब आप घर जा सकते हैं’.

13. ‘माउस’ वाली Tie
इस Tie में माउस बने हैं. कम्प्यूटर वाले भी और असली वाले भी.

14. मज़ेदार चेन
इन कपड़ों की चेन में छोटे छोटे औज़ार बने हुए हैं.

15. Message देता ये Tag
एक अच्छा संदेश देने के लिए भी Creative Tag का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस Tag में लिखा है “इसे पुरुषों और महिलाओं दोनों द्वारा धोया जा सकता है.”

16. जूते के निचले हिस्से में गणित के सूत्र
इन जूतों में नीचे गणित के सारे सूत्र लिखे हुए हैं. वैसे ये वाले जूते पहन कर एग्ज़ाम दिया तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कपड़े पहनते समय इन लोगों ने अपने दिमाग को बैंक की लाइन में लगने के लिए भेज दिया था
देखा आपने Creative Clothes कैसे आपकी जीवन में छोटी छोटी ख़ुशियां ला सकते हैं.