Sleepless Man Has Not Slept Since 1962: आप बिना सोए कितने दिन गुज़ार सकते हैं? बहुत ज़्यादा हो तो 2 दिन या चलो 3 दिन. मगर उसके बाद कब लंबलेट हो जाएंगे, ख़बर भी नहीं लगेगी. मगर क्या कोई शख़्स 61 साल तक बिना नींद लिए भी रह सकता है? जी हां, एक शख़्स का दावा है कि वो बिना सोए 61 सालों से जी रहा है.

tosshub

आइए जानते हैं कि कैसे ये शख़्स बिना नींद लिए अपनी ज़िंदगी के 61 साल गुज़ार चुका है-

बुखार आया और नींद चली गई

वियतनाम के रहने वाले Thai Ngoc की उम्र 80 साल है. उन्होंने फेमस यूट्यूबर Drew Binsky को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो पिछले 61 साल से सोए नही हैं.

Thai ने बताया कि उन्हें एक रात बुखार आया था, जिसके बाद से नींद उनसे दूर हो गई. वो चाह कर भी सो नहीं सकते. एक्सपर्ट्स इस तरह की बीमारी को इनसोम्निया (Insomnia) या अनिद्रा कहते हैं. इसकी वजह से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. लेकिन Thai Ngoc को जब कोई देखता है तो वो एकदम ठीक नज़र आते हैं.

Twitter

कई लोग कर चुके हैं रियलटी चेक, मगर रहे नाकाम

Thai बाकी सारे काम नॉर्मल लोगों की तरह ही करते हैं. वो खेतों में काम करते हैं, टहलते-फिरते भी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें थकान भी आम लोगों की तुलना में कम लगती है. वो हर रोज़ 2-3 बजे रात तक देसी शराब बनाने का काम करते हैं.

sapienplus

उन्हें ग्रीन टी और राइस वाइन काफ़ी पसंद है. हालांकि, जब वो ज़्यादा ड्रिंक कर लेते हैं तो 1-2 घंटों के लिए आराम कर लेते हैं. मगर पूरी नींद कभी नहीं ले पाते. उन्होंने बताया कि वो आंखें बंद कर बिस्तर पर लेटते हैं, मगर दिमाग़ में कुछ न कुछ चलता ही रहता है.

Sleepless Man Has Not Slept Since 1962

उन्होंने ये भी दावा किया है कि विदेशों से कई लोग उनका रियलटी चेक करने आ चुके हैं. कुछ लोगों ने तो उनके साथ रात में रहकर सच्चाई जानने की कोशिश भी की है. हालांकि, कभी किसी ने उन्हें सोते हुए नहीं पाया.

ये भी पढ़ें: गुलाबो सपेरा: कालबेलिया डांस को पहचान दिलाने वाली वो नर्तकी, जिसको पैदा होते ही दफ़ना दिया गया था