Eksha Hang Subba: नॉर्थ-ईस्ट इंडिया न केवल अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्क़ि यहां के लोगों के  ले भी एक अलग पहचान रखता है. वजह है यहां के लोगों की फ़िटनेस और ज़िंदगी को खुल कर जीने की आदत. Eksha Hang Subba भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं. सिक्किम की रहने वाली Eksha पेशे से एक पुलिस ऑफ़िसर हैं, लेकिन पैशन से एक बॉक्सर, बाइकर और सुपरमॉडल. जी हां, Eksha किसी वंडर वुमेन से कम नही हैं और महिलाओं के लिए सच्ची प्रेरणा.

wikibio

कम उम्र में ही बन गई थीं पुलिस ऑफ़िसर

Eksha Hang Subba सिक्किम के सोरेंग डिवीज़न में स्थित रूंबुक नाम के छोटे गांव से ताल्लुक रखती हैं. जब वो 19 साल की थीं, तब उन्होंने साल 2019 से सिक्कम पुलिस फोर्स को जॉइन किया था. पेशे से भले ही पुलिस ऑफ़िसर हैं, लेकिन उन्होंने ख़ुद को बस एक फ़ील्ड तक ही बांध कर नहीं रखा.

https://www.instagram.com/p/CdKD9Q9PENk/?utm_source=ig_web_copy_link

उनका सपना एक सुपरमॉडल बनने का था. यही वजह थी कि उन्होंने MTV Supermodel of the Year Season 2 नाम के रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. इस शो में जज एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी उनकी खूब तारीफ़ की थी.

https://www.instagram.com/p/CefS9ujvJlQ/?utm_source=ig_web_copy_link

नेशनल लेवल बॉक्सर हैं Eksha Hang Subba

https://www.instagram.com/p/Bl0aP3gBuMA/?utm_source=ig_web_copy_link

मॉडलिंग के अलावा Eksha को बॉक्सिंग का भी बहुत शौक है. वो एक नेशनल लेवल की मुक्केबाज़ हैं और वो कई राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व भी करती है.

उन्होंने कहा, ‘गांव में बॉक्सिंग क्लासेज़ चलती थीं. मेरे पिता ने मुझे सिर्फ़ फिट होने के लिए वहां भेज दिया था, लेकिन धीरे-धीरे मुझे बॉक्सिंग का ऐसा शौक़ लगा कि बॉक्सिंग में करियर बनाने का भी मन बना लिया.’

Eksha का बाइक को लेकर जुनून

https://www.instagram.com/p/CcYGrUlPrOA/?utm_source=ig_web_copy_link

एक कॉप, सुपरमॉडल और बॉक्सिंग के अलावा Eksha एक बाइकर भी हैं. उन्होंने बाइक के पैशन के पीछे की भी कहानी बताई. उन्होंने कहा, जब उनके पिता उनके भाई को बाइक चलाना सिखा रहे थे तो वो भी पास में ही मौजूद थीं. पिता ने उन्हें भी बाइक थमा दी और उनके चलाने के लिए मोटिवेट किया. वो पुलिस, बाइकिंग और बॉक्सिंग के लिए अपने पिता को ही श्रेय देती हैं.

https://www.instagram.com/p/CS_QqG2HEZ7/?utm_source=ig_web_copy_link

बनना चाहती हैं इंटरनेशनल मॉडल

Eksha Positude Miss Sikkim 2018 में शीर्ष 10 फाइनलिस्टों में शामिल थीं. MTV के एक शो में अपने मॉडलिंग कौशल दिखाने के बाद अब वो एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर मॉडलिंग करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि वो एशिया नेक्स्ट टॉप मॉडल में कंपीट करना चाहती हैं और सिक्किम पुलिस डिपार्टमेंट में रहकर मॉडलिंग करना पसंद करेंगी.

https://www.instagram.com/p/CVM4okCFYsH/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें, वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फ़ोटोज़ और वीडियोज़ डाला करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके क़रीब 90,000 फ़ॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें: ईंटें उठाने से लेकर बॉडीबिल्डिंग में Gold जीतने तक, पढ़ें एक ‘मज़दूर मां’ की प्रेरणादायक कहानी