Indians Who Won The Title Of Miss World So Far: इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट ‘मिस वर्ल्ड 2023’ (Miss World 2023) का आयोजन भारत में लगभग 30 बाद होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से महिलाएं भाग लेती हैं. लेकिन अब तक के इतिहास में भारत से कुल 6 महिलाएं ये ख़ूबसूरत ताज जीत चुकी हैं. Miss World Organization की चेयरपर्सन और CEO जूलिया मोर्ले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया ‘भारत को Miss World 2023 Final का नए घर बोलने में बहुत ख़ुशी हो रही है. 30 साल से भी पहले जब मैंने इस अतुल्य देश का दौरा किया था, तब से ही मुझे भारत से बहुत लगाव हो गया है!’ ये भारत के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है.

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं अब तक कौन-कौन इस टाइटल को जीत चुका है. (Miss World 2023 Location)

ये भी पढ़ें: Mrs. World 2022: टीचर से मिसेज़ वर्ल्ड बनने तक का सफ़र, जानिए कौन हैं Mrs. World सरगम कौशल

आइए बताते हैं आपको कौन सी इंडियन जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड का ख़िताब (Indians Who Won The Title Of Miss World So Far)-

1- रीता फ़ारिया (1966)

Wikibio

2- ऐश्वर्या राय बच्चन (1994)

Hindustantimes

3- डायना हेडन (1997)

Beauty Pageants

ये भी पढ़ें: ‘मिस वर्ल्ड’ और ‘मिस यूनिवर्स’ में क्या अंतर है? जानिये किस देश ने जीते सबसे ज़्यादा Beauty Pageant

4- युक्ता मुखी (1999)

Beauty Pageants

5- प्रियंका चोपड़ा (2000)

Hindustantimes

6- मानुषी छिल्लर (2017)

The Economics Times

(Indians Who Won Miss World Title) रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार मिस इंडिया वर्ल्ड (Miss India World 2022) सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड 2023 कॉंटेस्ट में भारत को रिप्रेज़ेंट करेंगी.