भारत में साल 2023 में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. जहां मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नाडर, सायरस पूनावाला, दिलीप सांघवी, राधाकिशन दमानी, कुमार बिरला, लक्ष्मी मित्तल और उदय कोटक टॉप 10 में शुमार हैं. वहीं इस लिस्ट में सावित्री जिंदल देश की चौथी सबसे अमीर शख़्सियत हैं. लेकिन आज हम आपको देश की नहीं, बल्कि मुंबई की सबसे अमीर महिलाओं (Richest Women in Mumbai) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी संपत्ति जानकर आप हैरान रह जायेंगे.

ये भी पढ़िए: पेश हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं

1- रेखा झुनझुनवाला

रेखा झुनझुनवाला भारतीय शेयर मार्किट के बिग बुल दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. राकेश का अगस्त 2022 में निधन हो गया था. वर्तमान में रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 7.2 बिलियन डॉलर (59,789 करोड़ रुपये) के क़रीब है. वो मुंबई की सबसे अमीर महिला हैं.

timesnownews

2- रोहिका मिस्त्री

रोहिका मिस्त्री (Rohiqa Mistry) दिवंगत अरबपति साइरस मिस्त्री की पत्नी हैं. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सितंबर 2022 में कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. रोहिका मिस्त्री की नेटवर्थ 7 बिलियन डॉलर (56,000 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

economictimes

3- फाल्गुनी नायर

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) मशहूर ब्यूटी और लाइफ़स्टाइल रिटेल कंपनी Nykaa की फ़ाउंडर और सीईओ हैं. वर्तमान में फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ 2.7 बिलियन डॉलर (22,463 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

unboxingstartups

4- अमीरा शाह

अमीरा शाह (Ameera Shah) मुंबई की Metropolis Healthcare कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस कंपनी का कारोबार भारत समेत श्रीलंका, युगांडा, जाम्बिया, केन्या, मॉरीशस और घाना में भी है. अमीरा शाह की नेटवर्थ 6,478 करोड़ रुपये के क़रीब है.

starsunfolded

5- विनीता गुप्ता

विनीता गुप्ता (Vinita Gupta) भारत की मशहूर फ़ार्मास्यूटिकल कंपनी Lupin Limited की CEO हैं. ये मुंबई बेस्ड एक मल्टीनेशनल फ़ार्मास्यूटिकल कंपनी है. विनीता गुप्ता की नेटवर्थ 3,640 करोड़ रुपये के क़रीब है.

fortuneindia

ये भी पढ़िए: सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं