Tripura’s First Woman Loco Pilot Debolina Roy: महिलाएं आजकल पुरुषों को हर क्षेत्र में कड़ी टक्कर देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, अच्छी बात ये है कि वो अपने इन प्रयासों में सफ़ल भी हो रही हैं. ऐसी ही एक सफ़लता हासिल की है त्रिपुरा की देबोलीना रॉय ने. 

इन्होंने त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट बन इतिहास रच दिया है. चलिए जानते हैं इनकी प्ररेणादायक कहानी.

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान, जिन्होंने भारत की महिला क्रिकेटर्स को शिखर पर पहुंचाया

अगरतला में रहती हैं

woman Loco Pilot
India Today

देबोलीना रॉय (Devleena Roy) अगरतला के रामनगर की रहने वाली हैं. बचपन से ही इनका सपना था कि वो भारतीय रेलवे में नौकरी करें. इसके लिए उन्होंने ख़ूब मेहनत से पढ़ाई की. देबोलीना ने अगरतला (Agartala) के डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद TIT अगरतला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 2017 में कोलकाता Gargi Memorial Institute of Technology (GMIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियर की डिग्री हासिल की. 

ये भी पढ़ें: सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं

सरकारी नौकरी के लिए की ख़ूब तैयारी

Tripura's first woman Loco Pilot
EastMojo

पढ़ाई पूरी करने के बाद देबोलीना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. उनकी दिलचस्पी रेलवे में थी इसलिए वो इसकी नौकरियों के लिए ज़्यादा आवेदन करतीं. उन्होंने काफ़ी मेहनत की और फ़ाइनली उनकी मेहनत रंग लाई. उनका सेलेक्शन भारतीय रेलवे के इलेक्ट्रिकल की सहायक लोको पायलट की पोस्ट के लिए हो गया. देबोलीना ने यूपीएससी की भी तैयारी की थी, 2018 में उन्होंने प्रीलिम्स को पास भी कर लिया था. पर उनका सपना रेलवे में काम करना था.

त्रिपुरा की पहली महिला असिस्टेंट लोको पायलट 

woman Loco Pilot
EastMojo

देबोलीना रॉय को इंडियन रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा सहायक लोको पायलट के पद पर नियुक्त किया गया है. Assistant Loco Pilot (ALP) का पद हासिल करने वाली त्रिपुरा की पहली महिला हैं. उन्होंने अपनी सफ़लता के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे करियर बनाने के लिहाज़ से बहुत अच्छी जगह है. यहां आप काफ़ी तरक्की हासिल कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने इस प्रोफ़ेशन को चुना. उनको हमेशा से ही ट्रेन के ड्राइवर की नौकरी रोमांचक लगती थी जो सैकड़ों यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं.

अन्य लड़कियों से की ये अपील

Tripura's first woman Loco Pilot
India Today

देबोलीना ने समाज की लड़कियों से ये अपील करते हुए कहा कि उनको अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए. उनके पिता रणबीर रॉय और मां चंद्रानी भट्टाचार्य भी बेटी की इस सफलता से ख़ुश हैं. उनके पैरेंट्स ने बताया कि देबोलीना यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है.

फ़िलहाल देबोलीना की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. बहुत जल्द ही वो इंडियन रेलवे की खड़गपुर डिवीजन में ट्रेन ड्राइव करती दिखाई देंगी.