15 लोग जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान दूसरों की मदद की और साबित किया ‘इंसानियत सबसे ऊपर है’

Sanchita Pathak

कोविड-19 पैंडमिक ने पृथ्वी की दिशा और इंसानों की दशा बदलकर रख दी. दुनिया ने इससे पहले भी कई एपिडेमिक (Epidemic) देखे हैं लेकिन कोविड-19 वायरस जैसा कुछ पृथ्वीवासियों न सुना था और न ही जिया था. एक वायरस ने दुनिया के सबसे बड़ देशों को घुटनों पर ला दिया और इंसानी जीवन कितना क्षणिक है ये हमने एक बार फिर देखा. जिन देशों की मेडिकल फ़ैसिलिटीज़ (Medical Facilities) की मिसालें पूरी दुनिया में दी जाती थी उनके यहां मरने वालों को दफ़नाने की जगह तक कम पड़ने की ख़बरें आईं. 


दुनियाभर में जब मौत का तांडव चल रहा था, लोग अपने और अपने परिवार के लिए भर-भर के दाल, चावल, आटा, दवाइयां और यहां तक कि टॉयलेट पेपर जमा कर रहे थे तो हमारे सामने ऐसे कई लोगों की कहानियां आईं जो सिर्फ़ अपने बारे में नहीं सोच रहे थे. 
चलिए एक बार फिर नज़र डालते हैं उन जाबांज़ों की कहानियों पर- 

1. पुणे के ऑटोचालक ने खिलाया रोज़ाना 400 मज़दूरों को खाना 

Hindustan Times

पुणे के अक्षय संजय कोठावले ने लॉकडाउन के दौरान 400 मज़दूरों को खाना खिलाया और उनके ठहरने का इंतज़ाम किया. अक्षय ने शादी के लिए 3 लाख रुपये जोड़े थे लेकिन लोगों की मुश्किलें देखकर उन्होंने उनकी मदद करने की ठानी और 2 लाख ख़र्च कर दिये. लॉकडाउन के दौरान अक्षय ने वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं को मुफ़्त सवारी भी दी. 

2. लॉकडाउन में फंसे मदरसे के बच्चों के खाने की व्यवस्था एक गुरुद्वारे ने की 

Tribune India

पंजाब के मालेरकोटला स्थित गुरुद्वारा ‘साहिब हा का नारा’ के पास एक मदरसे में अचानक लॉकडाउन लगने से कई बच्चे फंसे थे. इन बच्चों की खाने-पीने की व्यवस्था गुरुद्वारे ने की. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई बच्चों को घर भेज दिया गया था लेकिन 40 बच्चे मदरसे में ही फंस गये थे. गुरुद्वारा कमेटी ने बच्चों को खाना खिलाने की ज़िम्मेदारी ली. 

3. मस्जिद में बनाया गया ऑक्सिजन सेन्टर 

महाराष्ट्र के भिवंडी पूर्व के शांति नगर इलाके़ के एक मस्जिद में ऑक्सिजन सुविधा से लैस कोविड सेन्टर बनाया गया. मस्जिद से घर तक मुफ़्त ऑक्सिजन सिलेंडर पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई.

4. दोस्त की मौत ने झकझोरो, ख़ुद बाइक पर बैठाकर लोगों को क्लीनिक ले जाना शुरू किया 

The Better India

दोस्त मिर्ज़ा की कोविड-19 से मौत के बाद हैदराबाद महेंद्र रेड्डी को गहरी चोट पहुंची. मिर्ज़ा की मौत ठीक समय पर इलाज न होने से हुई. रेड्डी और उसका परिवार भी संक्रमित हुआ लेकिन वक़्त पर इलाज होने की वजह से वो ठीक हो गये. कोविड-19 डर की वजह से दोस्त की मृत्यु के बाद रेड्डी को महसूस हुआ कि बहुत सारे लोग डर की वजह से इलाज नहीं करवा रहे होंगे. इसके बाद रेड्डी ने ख़ुद बाइक पर बैठाकर लोगों को क्लिनक तक छोड़ना शुरू किया.  

5. सूरत के व्यापारी ने 42 परिवारों को अपने बिल्डिंग में रहने की जगह दी 

Zee5

कोविड-19 पैंडमिक में प्रवासी मज़दूरों की दशा से हम सभी परिचित हैं. सूरत के बिल्डर प्रकाश भलानी ने अपने एक अपार्टमेंट, बिल्डिंग रुद्राक्ष लेक पैलेस में 42 प्रवासी मज़दूर परिवारों को मुफ़्त में रहने की जगह दी.  

6. लॉकडाउन के दौरान खिलाया 6 लाख लोगों को खाना 

The Logical Indian

लॉकडाउन के दौरान श्री चंद्रशेखर गुरु पादुका पीठम और श्री रामायण नवान्निका यज्ञ ट्रस्ट ने 120 दिनों में 6 लाख लोगों को खाना खिलाया. इसके लिए लगभग 2 करोड़ रुपये ख़र्च किये गये. ये कहानी आंध्र प्रदेश के तेनाली की है जहां 15 क्षेत्रों की पहचान की गई जहां तक़रीबन 6 हज़ार लोगों ने अपना रोज़गार खो दिया था. 

7. लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए Entrepreneur बन गया डिलीवरी बॉय 

इंदौर के हितेश गूंगान Entrepreneur हैं लेकिन लॉकडाउन में वे लोगों के घर-घर जाकर राशन और दवाइयां पहुंचाने का काम करने लगे. 28 मार्च से उन्होंने बिना डिलीवरी चार्ज लिये ज़रूरी सामान घर-घर पहुंचाना शुरू किया. हितेश के पास WhatsApp से ऑर्डर आते और वो सुबह उठकर नियमों का पालन करते हुए काम में लग जाते. 

8. कुक की मदद के लिए शुरू किया डिलीवरी सर्विस 

News18

बेंगलुरू के अंकित वेंगुलकर ने हाउस हेल्प (House Help) सरोज दीदी के लिए रुपये कमाने का एक ज़रिया दे दिया. सोशल मीडिया और टेक्नॉलॉजी की मदद से अंकित ने सरोज दीदी के लिए डिलीवरी सर्विस शुरू की. सरोज दीदी खाना बनाती और अंकित ऑर्डर, सेल और डिलीवरी मैनेज करते. सरोजी दी की मुस्कुराती तस्वीर को Chef Vikas Khanna, Paytm, Twitter Moments India, Google Pay India ने भी शेयर किया.  

9. कोरोना काल में ग़रीब छात्र भी ऑनलाइन क्लास कर सकें इसलिए बच्चे ने नहीं ख़रीदा प्ले स्टेशन 

New Indian Express

वीडियो गेम्स का शौक़ीन कोच्चि का रहने वाला अली 11वें जन्मदिन पर प्लेस्टेशन (PlayStation) ख़रीदना चाहता था लेकिन उन पैसों को उसने अपने पापा से कहकर ‘Tablet Challenge’ में लगाने को कहा. स्थानीय सांसद द्वारा ऑनलाइन क्लासेज़ लेने में असमर्थ ग़रीब बच्चों के लिए ‘Tablet Challenge’ शुरू किया गया था और इस बच्चे ने उसमें सहायता की. 

10. जिन कोविड-19 संक्रमित लोगों को Bed नहीं मिला उनके केस मुफ़्त में लड़ता वक़्त 

पैंडमिक के दौरान बहुत सारे अस्पतालों की निर्ममता भी सामने आई. ख़बरो के मुताबिक़ 85% Disability वाली एक महिला को एक अस्पताल ने बिस्तर खाली कर जाने को कह दिया. महिला के पति ने वक़ील हेमंत गुलाटी को बुलाया. हेमंत ने न सिर्फ़ दिल्ली हाईकोर्ट में Writ Petition दायर की बल्कि ये भी कहा कि जिन कोविड-19 संक्रमित लोगों को बेड देने या उपचार से मना किया जा रहा है उनकी वो मुफ़्त में मदद करेंगे.

11. मध्य प्रदेश के आदिवासी परिवारों ने बाग़-बगीचों की फल-सब्ज़ियां ज़रूरतमंदों में बांटी 

The Week

लॉकडाउन के दौरान कुछ आदिवासी परिवारों ने कई लोगों का ख़्याल रखा. अपने किचन गार्डन की फल-सब्ज़ियां ज़रूरतमंदों को दान करके उन्होंने दूसरों की सहायता की. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मध्य प्रदेश के पन्ना, रीवा, सतना और उमरिया ज़िले के लगभग 232 आदिवासी परिवारों ने 1100 किचन गार्डन्स में उगाई फल-सब्ज़ियां दान कर दी.  

12. बस कंडक्टर ने एक महीने की पगार से ख़रीदे 2000 मास्क 

The Times of India

तमिलाडु के मदुरई में राज्य परिवहन निगम के एक बस कंडक्टर, वी.करुप्पासामी ने अपनी मई 2020 के पूरे महीने की पगार से 2000 मास्क ख़रीदे और यात्रियों को दिये.  

13. एक महिला ने अपनी स्कूटी पर लाइब्रेरी बनाकर गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाया 

Twitter

मध्य प्रदेश उषा दुबे नामक एक महिला टीचर ने कोविड-19 पैंडमिक के दौरान बच्चों को शिक्षित करने का निर्णय लिया. स्कूटी पर ही लाइब्रेरी बनाकर ‘किताबों वाली दीदी’ ने साबित कर दिया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए कितने कष्ट उठाते हैं. 

14. रेफ़्रिजरेटर ट्रे और डब्बों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन क्लास लेती टीचर

Twitter

कोविड-19 पैंडमिक में स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन क्लास होने लगे. कई टीचर्स को तकनीकी जानकारियां, ऐप्स चलाना आदि सीखना पड़ा. बहुत से टीचर्स ने जुगाड़ लगाया पर बच्चों को पढ़ाना नहीं छोड़ा. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही टीचर की तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो रेफ़्रिजरेटर ट्रे पर फ़ोन रखकर बच्चों को पढ़ाती नज़र आई.


कई टीचर्स के वीडियोज़ और फ़ोटोज़ सामने आये, जिसमें वे जुगाड़ से ऑनलाइन क्लासेज़ ले रहे हैं. 

15. मांगकर गुज़ारा करने वाले ने दान किये 90 हज़ार

Twitter

मदुरई, तमिलनाडु के Poolpandiyan ने कोविड-19 से लड़ने के लिये स्टेट कोविड19 रिलीफ़ फ़ंड में पहले 10 हज़ार और बाद में 90 हज़ार दान किये. Poolpandiyan मांगकर अपना गुज़ारा चलाते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका