Famous Temples in Ujjain in Hindi: भारत के हृदय राज्य मध्य प्रदेश में बसा उज्जैन एक प्राचीन शहर है, जो पवित्र नदी ‘क्षिप्रा’ के किनारे बसा है. ये शहर अपने ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है. महापर्व कहा जाने वाला ‘कुंभ मेला’ प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक के बाद यहीं उज्जैन में लगता है. इसलिए इस शहर का महत्व और बढ़ जाता है.  

इसके अलावा, ये शहर प्राचीन हिन्दू तीर्थस्थल महाकालेश्वर मंदिर (Ancient Temples in Ujjain) के लिए भी जाना जाता है, जो महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. आइये, इस कड़ी में दर्शन करते हैं प्राचीन शहर उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिरों की. 

आइये, अब विस्तार से नज़र डालते हैं उज्जैन के मौजूद मंदिरों (Famous Temples in Ujjain in Hindi) पर. 

1. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 

Mahakaleshwar temple
Image Source: TOI

Famous Shiva Temple in Ujjain: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है. साथ ही बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस तीर्थस्थल को भोलेनाथ का पवित्र निवास माना जाता है, जिसके दर्शन करने के लिए न सिर्फ़ देश बल्कि विश्व भर से श्रद्धालुओं का आगमन होता है. ये तीर्थस्थल शिप्रा नदी के किनारे स्थित है. 

2. चौबीस खंभा माता मंदिर

chobis khamba temple
Image Source: Patrika

Famous Mandir in Ujjain: उज्जैन में मौजूद ये भी एक प्राचीन मंदिर है. यहां एक बड़ा प्रवेश द्वार है, जिसे चौबीस खंभा कहा जाता है. ये महाकालेश्वर मंदिर से बाज़ार जाने के मार्ग पर पड़ता है. द्वार के दोनों तरफ़ महालाया और महामाया नाम की दो देवियों की मूर्ति स्थापित है. ऐसा कहा जाता है कि राजा विक्रमादित्य इन देवियों की पूजा किया करते थे.  

3. इस्कॉन टेंपल उज्जैन 

escon temple
Image Source: trawell

Famous Temples in Ujjain: भगवान कृष्ण को समर्पित एक इस्कॉन मंदिर प्राचीन नगरी उज्जैन में भी मौजूद है. ये मंदिर उज्जैन जंक्शन से क़रीब पांच किमी की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर को Radha Madhana Mohan Temple के नाम से भी जाना जाता है.  

4. श्री मंगलनाथ मंदिर 

mangalnath temple
Image Source: tripadvisor

मंगलनाथ मंदिर उज्जैन शहर का एक और प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जो पवित्र नदी शिप्रा के तट पर बसा है. ये मंदिर महादेव को  समर्पित है. इसके अलावा, ये मंदिर शहर के सबसे सक्रीय मंदिरों में भी गिना जाता है, क्योंकि यहां रोज़ाना हज़ारों की संख्या में भक्तों का आगमन होता है. 

5. गोपाल मंदिर 

gopal temple
Image Source: trip

Famous Temples in Ujjain: ये भी उज्जैन का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो बड़ा बाज़ार के चौक के बीच स्थापित है. माना जाता है कि भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 19 वीं शताब्दी में महाराजा दौलत राव शिंदे की रानी बैजीबाई शिंदे ने करवाया था. इसके अलावा, इस मंदिर के ज़रिये मराठा वास्तुकला को बड़े क़रीब से देखा जा सकता है.  

ये भी देखें: Mahakal Lok Pics: महाकाल की नगरी दिख रही है और भी सुंदर, 10 तस्वीरों में देखिए भव्य महाकाल लोक

6. त्रिवेणी घाट श्री शनीश्वर नवग्रह मंदिर

riveni Ghat Sri Saneeshwara Navagraha Temple
Image Source: inspirock

क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित त्रिवेणी घाट श्री शनीश्वर नवग्रह मंदिर मौजूद है, जो बड़ी संख्या में भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है. ये मंदिर शनि देव को समर्पित है. इस प्राचीन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां कभी भारत के महान सम्राट विक्रमादित्य पूजा किया करते थे. 

7. नागचंद्रेश्वर मंदिर

Nagchandreshwar darshan
Image Source: patrika

Famous Temples in Ujjain: ये भी उज्जैन का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जिसके कपाट साल में बस एक बार यानी नाग पंचमी के दिन ही खुलते हैं. इस दिन भोलेनाथ के आभूषण नाग की पूजा की जाती है. मंदिर में मौजूद प्रतिमा काफ़ी पुरानी है, जिसे नेपाल से लाया गया था. 

8. राम मंदिर

ram mandir
Image Source: tripadvisor

एक राम मंदिर उज्जैन में भी है. यहां भगवान राम सीता और भाई लक्ष्मण के साथ विराजित हैं. वहीं, यहां जनार्दन-मंदिर (जनार्दन-विष्णु) भी है. माना जाता है कि इन दोनों मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में राजा जय सिंह ने करवाया था. 

9. अखंड ज्योति हनुमान मंदिर 

akhand jyoti bajrangbali ujjain
Image Source: 4jat

Famous Temples in Ujjain: उज्जैन में भगवान हनुमान को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर भी है. अखंड ज्योति हनुमान मंदिर में बजरंग बली की अद्भुत मूर्ती स्थापित है, जो दूर से ही अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है. इसके अलावा, ये मंदिर भगवान हनुमान के चमत्कारों के लिए भी जाना जाता है. 

ये भी पढ़ें: ‘मां बाघेश्वरी मंदिर’ का वो ‘अमृत कुंड’, जहां कभी गिरी थीं अमृत की बूंदें

10. हरसिद्धि मंदिर 

harsiddhi mandir
Image Source: webdunia

ये मंदिर उज्जैन के पवित्र स्थलों में एक विशेष स्थान रखता है. ये माता हरसिद्धि का प्राचीन मंदिर बताया जाता है. इसके अलावा, ऐसा कहा जाता है कि ये स्थल कभी राजा विक्रमादित्य की तपोभूमि थी. 

11. श्री कर्कोटेश्वर महादेव

karkoteshwar-mahadev
Image Source: bebaknews

उज्जैन में महादेव को समर्पित एक और मंदिर है श्री कर्कोटेश्वर महादेव. मान्यताओं के अनुसार, यहां महादेव कर्कोट सर्प के स्वरूप में है. वहीं, यहां कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष पूजा की जाती है. 

12. काल भैरव मंदिर 

Kal Bhairav Temple, Ujjain
Image Source: wikipedia

Famous Temples in Ujjain: उज्जैन का एक और प्रसिद्ध मंदिर है काल भैरव मंदिर, जहां रोज़ाना भक्तों का जमावड़ा लगता है. जैसा नाम से पता चल रहा होगा, ये मंदिर काल भैरव को समर्पित है. वहीं, इस मंदिर में काल भैरव को शराब चढ़ाई जाती है.