Five active parts of Chinese Army : हर छोटा-बड़ा देश बाकी ज़रूरी चीज़ों के साथ देश की सुरक्षा को भी प्राथमिकता की सूची में रखता है. इसके लिए हर देश की अपनी आर्मी यानी सेना होती है. साथ ही कई स्पेशल फ़ोर्स व सीक्रेट एजेंसियां भी काम कर रही होती हैं ताकि जंग की स्थिति में पहले से ही ज़रूरी जानकारी इकट्ठा व तैयारी कर लिया जाए. आर्मी की बात करें, तो दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी चीन के पास है. वहीं, इसके बाद भारत, यूएसए, नॉर्थ कोरिया व रूस आते हैं. आइये, इस ख़ास लेख में जानते हैं कि चीनी सेना के कितने सक्रिय अंग होते हैं और उनकी क्या-क्या भूमिका होती है.
आगे लेख में जानिए चीन की सेना के सक्रिय अंगों के बारे में.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
चीनी सेना को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के नाम से जाना जाता है. इसका गठन 1 अगस्त 1927 को किया गया था. पहले इसे लाल सेना यानी रेड आर्मी के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी कर दिया गया था. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी विश्व की सबसे बड़ी फ़ाइटिंग फ़ोर्स के रूप में उभरी है और इसमें 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज़्यादा एक्टिव सैनिक शामिल हैं.
आइये, अब नीचे जानते हैं कि चीनी सेना यानी People’s Liberation Army के कितने सक्रिय अंग होते हैं.
चीनी सेना के सक्रिय अंग : पहला थल सेना
चीनी सेना का पहला सक्रिय अंग है थल सेना जिसे PLAGF कहा जाता है. इस सेना का मुख्य काम ज़मीन और समुद्री सीमाओं की रक्षा करना होता है. लेकिन, ये ज़्यादातर ज़मीनी सुरक्षा पर ध्यान देती है. वहीं, इसके 5 थियेटर कमान होते हैं जिसमें उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी व मध्य कमान शामिल होते हैं.
चीनी नौसेना
चीनी सेना का दूसरा सक्रिय अंग है नेवी जिसे PLAN यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी कहा जाता है. इसमें सैन्य जहाज, पनडुब्बी व समुद्री सुरक्षा बल शामिल होता है. वहीं, इसमें डोंघाई, नन्हा और बेइहाई नाम के जहाजी बेड़े भी शामिल होते हैं.
पीएलए की वायु सेना
PLA का तीसरा सक्रिय अंग होता है वायु सेना, जिसे People’s Liberation Army Air Force कहा जाता है. ये सेना वायु सुरक्षा और वायु युद्ध को अंजाम देती है. इसमें Aviation, Anti-Aircraft Artillery, Surface-to-Air Missiles, Radar और Airborne Corps शामिल हैं.
पीआईए की रॉकेट फ़ोर्स
चीनी सेना का चौथा सक्रिय अंग होता है रॉकेट फ़ोर्स, जिसे PLARF के नाम से जाना जाता है. ये सेना देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है. इनका नियंत्रण भूमि आधारित बैलिस्टिक मिसाइलों पर होता है जिसमें न्यूक्लियर मिसाइल से लेकर परंपरागत मिसाइलें शामिल हैं.
स्ट्रैटेजिक सपोर्ट स्टाफ़
People’s Liberation Army का पांचवा सक्रिय अंग होता है स्ट्रैटेजिक सपोर्ट स्टाफ़. ये स्पेस, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर फ़ोर्स है, जिसे शॉर्ट फ़ॉर्म में PLASSF के नाम से जाना जाता है. ये फ़ोर्स जंग के समय सैन्य क्षमता को बढ़ाने का काम करती है.