Saadat Hasan Manto Quotes In Hindi : सआदत हसन मंटो इतिहास में दर्ज वो नाम है जिसने समाज की कड़वी सच्चाई को निडर होकर पन्नों पर उतारने का काम किया. उनकी लेखनी समाज का आईना थी, जिसे पढ़ कोई भी भौचक्का हो जाता था. वो समाज को उसी नज़र से देखते थे जैसा वो था. वो शायद पहले ऐसे लेखक होंगे, जिन्होंने समाज के उन अंधरे हिस्सों को छूने का काम किया, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. वो था वेश्याओं के जीवन व उनकी पीड़ा को दिखाने का का. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सआदत हसन मंटो के अफ़सानें उस समय के कई बुद्धिजीवियों को अश्लील लगे और यही वजह थी कि उनपर अश्लीलता के क़रीब छह मुकदमे चले, लेकिन वो डरे नहीं, अपने काम में आगे बढ़ते रहे.
सआदत हसन मंटो के विचार – Saadat Hasan Manto Quotes In Hindi
1. मैं बग़ावत चाहता हूं. हर उस फ़र्द (व्यक्ति) के ख़िलाफ़ बग़ावत चाहता हूं जो हमसे मेहनत कराता है मगर उस के दाम अदा नहीं करता.
2. हर औरत वेश्या नहीं होती, लेकिन हर वेश्या औरत होती है. इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए.
3. आदमी या तो आदमी है वर्ना आदमी नहीं है, गधा है, मकान है, मेज़ है या और कोई चीज़ है.
4. मैं अदब और फ़िल्म को एक ऐसा मय-ख़ाना समझता हूं, जिसकी बोतलों पर कोई लेबल नहीं होता.
ये भी पढ़ें: अपने अफ़सानों की दुनिया में किरदारों के साथ रात बिता कर उनका सब कुछ लूट लेता है ‘जेबकतरा मंटो’
5. ये लोग जिन्हें उर्फ़-ए-आम में लीडर कहा जाता है, सियासत और मज़हब को लंगड़ा, लूला और ज़ख़्मी आदमी तसव्वुर करते हैं.
6. वेश्याओं के इशक़ में एक ख़ास बात काबिल-ए-ज़िक्र है. उनका इशक़ उनके रोज़मर्रा के मामूल (वह चीज़ जिसकी आशा हो) पर बहुत कम असर डालता है.
7. हिन्दुस्तान में सैकड़ों की तादाद में अख़्बारात-ओ-रसाइल छपते हैं, मगर हक़ीक़त ये है कि सहाफ़त (पत्रकारिता) इस सरज़मीन (मुल्क) में अभी तक पैदा ही नहीं हुई है.
8. हिन्दी के हक़ में हिंदू क्यों अपना वक़्त ज़ाया करते हैं. मुसलमान, उर्दू के तहफ़्फ़ुज़ के लिए क्यों बेक़रार हैं? ज़बान बनाई नहीं जाती, ख़ुद बनती है और ना इन्सानी कोशिशें किसी ज़बान को फ़ना कर सकती हैं.
9. जिस तरह जिस्मानी सेहत बरक़रार रखने के लिए कसरत की ज़रूरत है, ठीक उसी तरह ज़हन की सेहत बरक़रार रखने के लिए ज़हनी वरज़िश की ज़रूरत है.
10. मैं अफ़्साना (कहानी) इस लिए लिखता हूं कि मुझे अफ़्साना निगारी (लेखक का काम) की शराब की तरह लत पड़ गई है. मैं अफ़्साना ना लिखूं, तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि मैंने कपड़े नहीं पहने, या मैंने ग़ुसल नहीं किया या मैं ने शराब नहीं पी.