Best Horror Film: हॉरर मूवीज़ की भी अपनी एक ऑडियंस है. मगर बहुत कम ही हॉरर मूवी होती हैं जो हिट हो पाती हैं. आज हम आपको ऐसी हॉरर मूवी के  बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने न सिर्फ़ अपना बजट निकाला बल्कि बॉक्स ऑफ़िस पर की बंपर कमाई. 

8 दिन में पूरी हो गई थी शूटिंग

the blair witch project 1999

इसने बॉक्स ऑफ़िस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. यही नहीं इस मूवी को आज भी अकेले देखने पर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. कमाल की बात ये है कि इस मूवी को बनाने में सिर्फ़ 8 ही दिन लगे थे. इसकी शूटिंग बस इतने ही दिनों में ख़त्म हो गई थी. फ़िल्म का बजट था 49 लाख रुपये.

ये भी पढ़ें: जिन 8 बॉलीवुड हॉरर फ़िल्मों को देखकर सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी, उनकी शूटिंग लोकेशन जान लो

अब तक की सर्वश्रेष्ठ हॉरर मूवी

the blair witch project
Horror 

फ़िल्म में कलाकार भी बहुत ज़्यादा नहीं थे, लेकिन इसकी कहानी और फ़िल्मांकन ऐसा था कि आज भी ये हिट हॉरर मूवी कहलाती है. नहीं पहचान पाए, चलिए एक हिंट और दिए देते हैं. ये मूवी पैरानॉर्मल एक्टिविटी यानी भूत-प्रेत पर बनी अब तक की सबसे बेस्ट हॉरर मूवी है. ये 1999 में रिलीज़ हुई थी.

ये भी पढ़ें: डर की फ़ीलिंग महसूस करनी हो, तो 2000s की इन 7 बॉलीवुड हॉरर मूवीज़ को तुरंत देख डालो

20 अरब रुपये था बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

the blair witch project 1999
MovieMeter

इस फ़िल्म का नाम है द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट (The Blair Witch Project). थिएटर में कोई भी इस मूवी को अकेले नहीं देख पाया. इसने वर्ल्डवाइड आज के हिसाब से पूरे 20 अरब रुपये की कमाई की थी. ये एक अमेरिकन सुपरनैचुरल मूवी है. Daniel Myrick और Eduardo Sánchez ने इसे डायरेक्ट किया था. 

the blair witch project
Reddit

इसमें 3 युवकों की कहानी है, जो एक प्रोजेक्ट के लिए जाते हैं और बड़े ही रहस्यमयी तरीके से ग़ायब हो जाते हैं. इस मूवी में Heather Donahue, Michael C. Williams और Joshua Leonard ने लीड रोल प्ले किया था. 

the blair witch project 1999
Prime Video

ये मूवी अब Amazon Prime Video पर उपलब्ध है. क्या आपने ये मूवी देखी है? नहीं देखी तो इसे अकेले मत देखना, परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर ही इस हॉरर मूवी को देखने का प्लान बनाना.